(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Politics: यूपी में BJP को साथ मिलकर घेरेंगे अखिलेश-शिवपाल, चुनाव के लिए सपा ने तैयार किया बड़ा प्लान
यूपी में बीजेपी को घरने के लिए अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) अब पूरे प्लान के साथ तैयारी कर रहे हैं. सपा ने इसके लिए बड़ी तैयारी शुरू कर दी है.
UP News: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव में जीत के बाद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता जोर शोर से बीजेपी (BJP) को घेरने में लगे हुए हैं. वहीं सूत्रों के अनुसार सपा ने यूपी निकाय चुनाव (UP Nagar Nikay) और लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर बड़ी तैयारी में जुटी हुई है. जिसके तहत अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) अब बीजेपी को साथ मिलकर घेरने की तैयारी कर रहे हैं.
सपा ने यूपी में निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव के लिए बड़ी तैयारी शुरू कर दी है. सपा बीजेपी को घेरने के लिए अब महंगाई, कानून व्यवस्था और बेरोजगारी को भी मुद्दा बना सकती है. इस मुद्दों के अलावा सपा बीजेपी सरकार के खिलाफ माहौल बनाएगी. सपा निकाय चुनाव में शहरों में साफ-सफाई न होने के अलावा घरों से नियमित कूड़ा न उठाने सहित कई मुद्दों पर बीजेपी सरकार को घेरने की कोशिश करेगी.
जल्द तय होगी अंतिम रणनीति
अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार के खिलाफ जेल भरो आंदोलन चलाने का भी निर्णय लिया है. इसके लिए जल्द ही सपा अध्यक्ष अपने नेताओं के साथ बैठकर अंतिम रणनीति तय करेंगे. अखिलेश यादव पार्टी नेताओं में जोश भरेंगे. इसके अलावा जिलों में जाकर सपा प्रमुख कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. इसकी झलक भी बीते कुछ दिनों से सपा प्रमुख के कार्यक्रमों में दिख रही है. वहीं शिवपाल यादव भी इसमें उनका पूरा साथ देंगे.
वहीं शिवपाल यादव के बीते दिनों दिए गए बयानों पर नजर डालें तो उन्होंने सीधे तौर पर बीजेपी सरकार के निशाने पर लिया है. दूसरी ओर अखिलेश यादव लखनऊ से बाहर कार्यकर्ताओं के बीच में नजर आ रहे हैं. वहीं शिवपाल यादव हर मोर्चे पर अखिलेश यादव का बचाव करते हुए नजर आए हैं. यहां तक की उन्होंने सपा में विलय के बाद अब तक एक बार भी बड़ी जिम्मेदारी नहीं मिलने पर नाराजगी नहीं जाहिर की है.