Akhilesh Yadav Angary on Income: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव न्यूज चैनल एपीएन के कार्यक्रम स्वदेश कॉन्क्लेव में गए, यहां पर सपा मुखिया अखिलेश यादव से उनकी इनकम के बारे में जब पूछा गया तो वह गुस्सा हो गए. इतना ही नहीं उन्होंने अपनी इनकम के सवाल पर सीबीआई और इनकम टैक्स का भी जिक्र कर डाला.


सपा मुखिया अखिलेश यादव ने क्या आप यह जानना चाहती हैं कि मेरी इनकम पहले क्या थी और अब क्या है, आप किस लिए जानना चाहते हैं कि मेरी इनकम क्या है. इसका जवाब देता हूं, मैं 20 साल से अधिक सीबीआई की जांच में रहा हूं, इसलिए आपको मेरी बैलेंस सीट जानती है तो सीबीआई ऑफिस और इनकम टैक्स ऑफिस जाइए, यहां बकवास मत करो.


वहीं उन्होंने कहा कि हम चीन से इतना सामान ला रहे हैं, जिसकी वजह से हमारे देश का व्यापारी तरक्की नहीं कर पा रहा है इस पर उनसे भी सवाल पूछना. मैं तो चलो अपनी इनकम बताओ ना बताओ कभी इनका उनकी भी पूछ लेना. इसके साथ ही इस कार्यक्रम में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपनी समय की सरकार के काम के बारे में बताते हुए कहा कि "रिकॉर्ड टाइम, 21 महीने में आगरा से लखनऊ एक्सप्रेसवे जो 330 किलोमीटर का था, सिक्स लेन एक्सपेंडेबल टू 8 लेन, हम लोगों ने बनाकर तैयार कर दिया."


उन्होंने कहा- "सबसे ज्यादा मेट्रो कहीं दौड़ रही है देश में तो उत्तर प्रदेश में. लखनऊ में, कानपुर में, आगरा में, नोएडा से ग्रेटर नोएडा मेट्रो बन गई और दिल्ली से नोएडा को जोड़ने वाली जो मेट्रो है वह भी समाजवादियों की देन है, किसी और सरकार की देन नहीं. कई बार जो काम आप करते हो उसका क्रेडिट नहीं मिलता है। अगर आप चाहते हो इकोनॉमी को ग्रो करना तो डबल द स्पीड ट्रिपल द इकोनॉमी."


'बस एक शर्त मान लो...', छुट्टी मांगने पर महिला शिक्षिका से टीचर ने की अश्लील हरकत