UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सुभासपा और दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) के बीजेपी (BJP) के साथ जुड़ने पर प्रतिक्रिया दी है. इसके अलावा सपा प्रमुख ने बीते दिनों से जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) की पार्टी आरएलडी (RLD) के सपा गठबंधन से अलग होकर एनडीए (NDA) के साथ जाने की अटकलों पर भी प्रतिक्रिया दी. 


दरअसल, बीते दिनों सुभासपा का बीजेपी के साथ गठबंधन हुआ है. इसके अलावा घोषी से सपा के पूर्व विधायक दारा सिंह चौहान ने पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है. अब इसपर अखिलेश यादव से जब सवाल किया गया तो उन्होंने तीखा पलटवार करते हुए कहा, "जो स्वार्थ में हो, उसे सिद्धांतों से क्या लेना-देना." इसके बाद सपा प्रमुख से जयंत चौधरी को लेकर सवाल किया गया है. 


जब सपा प्रमुख से पूछा गया कि आपके एक सहयोगी आरएलडी है, चर्चाएं जा रही हैं कि जयंत चौधरी एनडीए में शामिल हो सकते हैं. ये सवाल सुनते ही अखिलेश यादव भड़क गए. इसके बाद उन्होंने कहा, "पत्रकार भाईयों ये चंडु खाने की गप्प मत चलाया करो. आपका तो लगता है कि कैमरा भी अच्छा है और मोबाइल भी अच्छा है. लेकिन आप चंडु खाने की गप्प क्यों चला रहे हो?"


UP News: आज से यूपी में 'पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ' अभियान होगा शुरू, 35 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य, सीएम योगी ने की ये अपील


इस वजह से शुरू हुई अटकलें
गौरतलब है कि जयंत चौधरी पटना में हुई विपक्ष की बैठक में शामिल नहीं हुए थे. इससे पहले निकाय चुनाव में आरएलडी और सपा के बीच खटपट की खबरें आई थीं. तब जयंत चौधरी ने सपा प्रत्याशियों के खिलाफ उम्मीदवार खड़े कर दिए थे. जबकि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद जयंत चौधरी ने कांग्रेस से गठबंधन के संकेत दिए थे. 


इसी बीच सुभासपा और बीजेपी का गठबंधन हो गया, तब अटकलें शुरू हुई कि आरएलडी भी एनडीए के साथ आ सकती है. हालांकि जयंत चौधरी ने इन अटकलों को खारिज किया. इसके बाद जयंत चौधरी ने बेंगलुरु में हुई विपक्ष की बैठक में भी हिस्सा लिया था.