UP Politics: क्या महाकुंभ में जाएंगे सपा प्रमुख? अखिलेश यादव ने खुद दिया जवाब
महाकुंभ का आयोजन प्रयागराज में 13 जनवरी से होने जा रहा है. इसको लेकर योगी सरकार तैयारी कर रही है. वहीं समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एक बड़ा बयान दिया है.
Mahakumbh 2025: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगलवार को अपनी प्रेस कांफ्रेंस में स्पष्ट कर दिया कि वह महाकुंभ में हिस्सा लेने जाएंगे. सपा प्रमुख ने अपने बयान में कहा कि कुंभ में हम जाएंगे. हम पुण्य धुलने जाएंगे और सरकार पाप धुलने जाएगी. उन्होंने बीते कुछ दिनों से चल रही तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है. अखिलेश यादव की ये प्रेस कांफ्रेंस लखनऊ के सपा कार्यालय में हुई है.
अखिलेश यादव ने अपनी प्रेस वार्ता के दौरान संभल के मामले पर कहा, 'आखिरकार इतनी जल्दी क्या थी सर्वे को लेकर? जब प्लेसेज ऑफ वरशिप एक्ट है, उसके तहत आप सर्वे नहीं कर सकते लेकिन सरकार, अधिकारियों ने सोची समझी रणनीति के तहत यह काम किया.' वहां हुई हिंसा पर उन्होंने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी के लोग जो सरकार में बैठे हैं भाईचारे के पक्ष में नहीं है. यह दरार वादी पार्टी है, इनके लिए इंसान के जीवन का कोई मोल नहीं है.'
उपचुनाव के नतीजों पर उठाए सवाल
बीते उपचुनाव के दौरान कुंदरकी के नतीजों का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, 'जो पुलिस और प्रशासन के माध्यम से वोट पड़वाए गए, जो वीडियो निकले और तस्वीरें आईं. उससे आम जनमानस जान गया कि कुंदरकी में जो वोट की लूट हुई. उन्होंने चुनाव नहीं कराया है पुलिस के माध्यम से वोट लूट हैं. वही सरकार कह रही है कि अगर कुंदरकी जीत सकते हैं तो मिल्कीपुर क्यों नहीं. संभल की यह घटना नहीं थी बहुत बड़ी साजिश थी.'
दिल्ली चुनाव में किसके साथ सपा? तारीखों के ऐलान के बीच अखिलेश यादव ने साफ कर दी तस्वीर, कांग्रेस पर किया बड़ा दावा
सपा प्रमुख ने कहा, 'संभल में जो खोदने वाले लोग हैं वो रुकने वाले नहीं हैं. अभी हाल ही में इन्होंने ASI की संरक्षित बिल्डिंग को गिरने का काम किया है. जब आगरा में लोगों को जानकारी हुई तब वो कार्रवाई रोकी गई और जो तोड़ना चाहता था उसके पीछे टीम लगाकर भेज दिया गया है. सुनने में आया कि वो आगरा से फरार है. जो जानकारी मिल रही है वो सुनने में आया कि वो विक्रमादित्य या कालीदास के आसपास ही कहीं है.'