UP News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के लिए धर्म सिर्फ कारोबार है. अयोध्या में चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग चौड़ीकरण के अंतर्गत आने वाले दुकान और मकान मालिकों को उचित मुआवजा दिए बिना उजाड़ा जा रहा है. अखिलेश यादव शुक्रवार को लखनऊ में चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग चौड़ीकरण से प्रभावित लोगों ने ज्ञापन सौंपे और उचित मुआवजा दिलाने का आग्रह किया. अखिलेश यादव ने उनसे सहानुभूति जताते हुए समाजवादी सरकार बनने पर अयोध्या में जमीनों की अवैध रजिस्ट्री की जांच कराने तथा गरीबों को न्याय दिलाने का भरोसा दिया.


अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा राज में किसान-व्यापारी और निर्बल वर्ग के लोगों के साथ बहुत अन्याय हो रहा है. चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग के चौड़ीकरण के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रवासियों को उजाड़ दिया तो उनके पुनर्वास का क्या होगा? वे अपने पशुधन लेकर कहां जाएंगे? राम मंदिर के निर्माण में जिनकी जमीने-मकान लिए जा रहे हैं, उन्हें पर्याप्त मुआवजा क्यों नहीं दिया जा रहा है.


अयोध्या में जमीन की लूट के अलावा और क्या किया?


उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर किसानों को बाजार भाव पर मुआवजा दिया गया था. अयोध्या में समाजवादी सरकार के समय भजन स्थल बना था. चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग पर पारिजात, जामुन, पीपल, कदम, पाकड़ के पौधे लगाए गए थे. सरयू तट का सौंदर्यीकरण किया गया. भाजपा ने अयोध्या में जमीन की लूट के अलावा और क्या किया है? शिक्षा-स्वास्थ्य और रोजगार की दिशा में सबसे ज्यादा काम समाजवादी सरकार में हुए.


बीजेपी रोज नए-नए झूठ गढ़ती है 


अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा संचार माध्यमों का दुरूपयोग करती है. रोज नए-नए झूठ गढ़ती है. भाजपा सरकार बदलना जरूरी है. इसलिए गरीब, शोषित, वंचितों को बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के बनाये संविधान की रक्षा के लिए 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से हटाना है. सपा मुखिया ने कहा कि कृष्णानगर, परिक्रमा मार्ग, जनौरा, अयोध्या की श्रीमती शशिकला ने बताया कि नेशनल हाईवे से सटी उनकी भूमि का पर्याप्त मुआवजा नहीं मिल रहा है. नगर आसिफ बाग हलकारा का पुरवा तिवारी का पुरवा, मदरहिया तहसील सदर जिला अयोध्या के मूल निवासी लोग पंचकोसी और चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग पर कई पीढ़ियों से रहते आए हैं. उनकी मांग है कि खेती की जमीन, मकान, दुकान का मुआवजा 6 गुना मिले और निवास तथा दुकान मुहैया कराई जाए.


Uttarakhand News: जब CM योगी की बहन से मिलीं PM मोदी की बहन, एक-दूसरे को लगाया गले, हुई ये बातचीत