Ranchi Ulgulan Rally: 'शेरों को गिरफ्तार किया उनकी दहाड़ को नहीं', उलगुलान रैली में बीजेपी पर बरसे अखिलेश यादव
Akhilesh Yadav Ulgulan Rally: रांची में हुई विपक्षी दलों की महारैली में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि जो लोग जुमला लेकर आए थे वो लोग गारंटी लेकर आए हैं, ये जुमले से 10 साल बड़ी गारंटी है.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन की झारखंड के रांची में महारैली हुई, विपक्ष ने इसे 'उलगुलान' रैली का नाम दिया. इस रैली में विपक्षी दलों के कई नेताओं के साथ समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी पहुंचे. इस दौरान सपा मुखिया अखिलेश यादव ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी उसी दिन हार चुकी है, जिस दिन उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया. भाजपा वाले ये ना भूलें, उन्होंने शेरों को गिरफ्तार किया है शेरों की दहाड़ को गिरफ़्तार नहीं कर पाए हैं.
अखिलेश यादव ने रांची में उलगुलान न्याय महारैली में विपक्ष पर हमला करते हुए कहा "जो लोग 2014 में आए थे वो 2024 में यहां से हटाए जाएंगे. जिन लोगों ने देश को 10 साल में पीछे करने का काम किया है. उनकी विदाई इतनी जोरदार हो की ढोल नगाड़े की आवाज बंद ना हो."
सपा मुखिया अखिलेश ने कहा "जिनको ये भरोसा है कि वो भारत में और देश में 400 सीटें जीत जाएंगे वो अन्याय क्यों कर रहे हैं? इन्होनें दिल्ली के मुख्यमंत्री और आपके मुख्यमंत्री को जेल भेजा है. उन्होंने शेर को बंद किया है लेकिन उसकी दहाड़ को नहीं रोक पा रहे हैं. जो लोग जुमला लेकर आए थे वो लोग गारंटी लेकर आए हैं, ये जुमले से 10 साल बड़ी गारंटी है. देश को इनकी गारंटी नहीं चाहिए, देश को बाबा साहब भीम राव अंबेडकर के संविधान की गारंटी चाहिए."
इनके हर फैसले ने केवल नौकरी छिनी- अखिलेश यादव
सपा मुखिया ने कहा "झारखंड ने मन बना लिया है इन्हें हटाने का. हम लोग उत्तर प्रदेश से आए हैं वहां पहले चरण से जनता ने इन्हें हटाने का मन बना लिया. जब उत्तर प्रदेश में इनका सफाया हो सकता है तो झारखंण्ड में भी होगा. ये कहते थे कि सत्ता में आएंगे 2 करोड़ रोजगार देंगे. लेकिन आज पीछे मुड़कर देखो 10 साल में नौकरी तो दूर इनके हर फैसले ने न केवल नौकरी छिनी है बल्कि रोजगार के अवसर खत्म कर दिए. आज हालात ऐसे हैं कि पढ़ने लिखने वाला नौजवान 90 प्रतिशत बेरोजगार हो गया."