Akhilesh Yadav Attack BJP: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक बार फिर से बीजेपी सरकार को घेरा है. सपा नेताओं के साथ बैठक करते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बेरोजगारी को लेकर बीजेपी सरकार पर सवाल खड़े हैं. सपा नेता अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर बेरोजगारी को लेकर बीजेपी को घेरा है.


अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"अब नो नौकरी, नो धंधा… यूपी में सब मंदा." वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रोप लगाया कि देश में नकारात्मक हालात के लिए केंद्र की भारतीय जनता पार्टी नीत सरकार ही जिम्मेदार है. वहीं अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी की डबल इंजन सरकार और यूपी में दो बार की सरकार के तमाम झूठे दावों की सच्चाई यह है कि आज भी आदिवासियों, गरीबों और किसानों की हालत ज्यों की त्यों है.






लखनऊ में सपा मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सबसे ज्यादा जातिवादी पार्टी है. नाम बदलना ही बीजेपी अपनी उपलब्धि मानती है और अपने दो कार्यकाल में भाजपा ने समाजवादी पार्टी के कामों को ही अपना बताकर अपनी वाहवाही करवा रही है. अब जनता भाजपा सरकार की धोखेबाजी को समझ गई है. समाजवादी पार्टी पीडीए इंडिया गठबंधन के बूते भाजपा को केन्द्र की सत्ता से हटायेगी.


इसके साथ ही अखिलेश यादव ने सपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि बिजली का उत्पादन समाजवादी सरकार में ही दुगना हुआ था. गरीबों को इलाज की मुफ्त सुविधा दी गई थी, गंभीर रोगों किडनी, लीवर, हार्ट, कैंसर के इलाज की निःशुल्क सुविधा थी. छात्र-छात्राओं को लैपटॉप बांट कर उनके भविष्य को बेहतर बनाने का काम किया गया था. वहीं उन्होंने कहा कि विकसित भारत कैसे बनेगा जब किसान कर्ज में डूबकर आत्महत्या करने को मजबूर है?


Lok Sabha Election 2024: ओपिनियन पोल के आंकड़ों से यूपी में मची सियासी हलचल, कांग्रेस सांसद ने मायावती को दी ये सलाह