UP Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने पूर्वांचल के गाजुपीर और चंदौली में अपनी चुनावी जनसभाओं में बीजेपी पर बड़ा निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पूर्वांचल की हवा पश्चिम से भी तेज चल रही है. इंडिया गठबंधन पूरे पूर्वांचल में बीजेपी का सफाया कर रहा है. बीजेपी नेताओं की घिसीपिटी बातें और पुराने डॉयलाग अब कोई नहीं सुनना चाहता है. बीजेपी नेताओं के झूठ और झूठी बातों को जनता ने नकार दिया है. पूर्वांचल में इंडिया गठबंधन के समर्थन में हवा की रफ्तार देखकर बीजेपी के दिल्ली और लखनऊ से आने वाले नेता थर्रा रहे हैं. उनके समझ में कुछ नहीं आ रहा है, चार सौ पार का नारा देने वाली बीजेपी चार सौ सीटें हार रही है.


सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार किसानों का कर्ज माफ करेगी. किसानों की फसलों को एमएसपी का कानूनी अधिकार दिया जाएगा. बीजेपी सरकार ने दस साल में अपने चहेते उद्योगपतियों का 25 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया लेकिन किसानों का कर्ज नहीं माफ किया. कर्ज और गरीबी के कारण पिछले दस साल में एक लाख से ज्यादा किसानों ने आत्महत्या कर ली. बीजेपी सरकार ने किसानों की कोई मदद नहीं की. इस सरकार ने किसानों के साथ ही नौजवानों से भी छल और विश्वासघात किया. हर साल दो करोड़ नौकरी देने का वादा किया था लेकिन न नौकरी दिया और न रोजगार दिया. इस चुनाव में नौजवान बीजेपी को सबक सिखाने का काम करेगा. बीजेपी सरकार में भर्ती परीक्षाओं के दस पेपर लीक हो गए. सरकार युवाओं को नौकरी, रोजगार नहीं देना चाहती है. इसीलिए जानबूझकर पेपर लीक करा दिए. 
 
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार ने दस सालों में महंगाई बहुत बढ़ा दी. सब चीजों के दाम महंगे हो गए, पढ़ाई-लिखाई, दवाई इलाज सब महंगा कर दिया. साइकिल से लेकर मोटरसाइकिल तक सब महंगा है. जरूरत का हर सामान, डीजल, पेट्रोल, खाद, बीज, कीटनाशक सब महंगा कर दिया. इस सरकार ने किसानों, नौजवानों, व्यापारियों सभी को मजबूर किया. डीएपी खाद लेने के समय नैनो यूरिया लेने पर मजबूर किया. नैनो यूरिया से कोई फायदा नहीं हुआ. अब पता चला कि अन्य उद्योगपतियों की तरह नैनो यूरिया का मालिक भी देश छोड़ कर भाग गया. बीजेपी सरकार ने खेती किसानी, व्यापार सब चौपट कर दिया. बीजेपी की गलत नीतियों के कारण काम धंधा बर्बाद हो गया.


UP Heat Wave: भीषण गर्मी से सबसे ज्यादा तप रहे यूपी के ये पांच शहर, पहले नंबर पर इस जिले का नाम