Bundelkhand Expressway के उद्घाटन से पहले अखिलेश यादव का BJP सरकार पर निशाना, Video ट्वीट कर किया यह दावा
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (Bundelkhand Expressway) के उद्घाटन से पहले एक वीडियो ट्वीट कर बड़ा दावा किया है.
UP News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) शनिवार को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (Bundelkhand Expressway) का उद्घाटन करेंगे. अब उद्घाटन के पहले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सरकार पर हमला बोला है. सपा प्रमुख ने ट्वीट कर इस उद्घाटन समारोह से पहले सरकार को एक्सप्रेसवे के अधूरे पड़े काम पर घेरा है है.
क्या किया ट्वीट
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, "आधे-अधूरे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन की हड़बड़ी बताती है कि इसका डिजाइन भी ऐसे ही चलताऊ बना है. तभी डिफेंस कॉरिडोर के पास होने के बाद भी यहां बीजेपी सरकार, सपा काल में बने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे जैसी हवाई पट्टी न बना पाई. इसे चित्रकूट तक विकसित न करना दूरदृष्टि की कमी है." अखिलेश यादव ने अपने इस ट्वीट में एक फोटो भी शेयर की है. जिसमें मजदूरों को एक्सप्रेस-वे के अधूरे पड़े काम को करते दिखाई दे रहे हैं.
Meerut News: मीट प्लांट केस में फरार याकूब कुरैशी और उनके बेटों पर इनाम घोषित, पुलिस ने बताई ये बात
ये है दावा
बता दें कि पीएम मोदी शनिवार को यूपी के दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे. वे सुबह लगभग 11:30 बजे जालौन जिले की उरई तहसील के कैथेरी गांव में एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री द्वारा 29 फरवरी, 2020 को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया था. सरकार के ओर से ऐसा द्वारा किया जा रहा है कि एक्सप्रेसवे का काम केवल 28 महीने में पूरा हो गया है, जबकि 36 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था. इस एक्सप्रेसवे के निर्माण में 14,850 करोड़ रुपये की लागत आई है.
ये भी पढ़ें-