UP: मंत्रिमंडल में बदलाव की चर्चा के बीच अखिलेश यादव ने बीजेपी पर फिर कसा तंज, ट्वीट कर कही ये बात
योगी सरकार में फेरबदल की अटकलों के बीच अखिलेश यादव ने एक बार फिर बीजेपी पर वार करते हुए कहा है कि दिल्ली व लखनऊ के बीच फंस गये दूत, इधर एक को मनाते हैं तो दूजे जाते रूठ, दरार-रार पाटने के वास्ते ट्वीट करते झूठ.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में फेरबदल की अटकलों के बीच समाजवादी पार्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है. पूर्व मुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि, 'दिल्ली व लखनऊ के बीच फंस गये दूत, इधर एक को मनाते हैं तो दूजे जाते रूठ, दरार-रार पाटने के वास्ते ट्वीट करते झूठ.
अखिलेश लगातार यूपी सरकार पर हमलावर हैं. हाल ही में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा था कि यूपी में डबल इंजन से राज्य को खींचने के झूठे वादे करने वालों के बीच खींचातानी जारी है.
दिल्ली व लखनऊ के बीच फँस गये दूत
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 2, 2021
इधर एक को मनाते हैं तो दूजे जाते रूठ
दरार-रार पाटने के वास्ते ट्वीट करते झूठ
बीजेपी पर वार
यूपी में पंचायत चुनाव में बीजेपी के खराब प्रदर्शन के बाद मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावनाएं बढ़ती जा रही है. यही नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी एके शर्मा को उत्तर प्रदेश भेजा जा रहा है. अटकलें ये भी हैं कि उन्हें अहम पद मंत्रिमंडल में दिया जा सकता है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एके शर्मा का नाम ना लेते हुए बीजेपी पर हमला किया था.
सरकार के काम को बताया बेमिसाल
दरअसल, कोविड-19 प्रबंधन को लेकर उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी के अंदर शिकायती स्वर उभरने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधामोहन सिंह ने आरोपों को गलत बताते हुए कहा था कि सरकार ने बेमिसाल काम किया है. बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं ने सबसे मुश्किल दौर में उस वक्त भी लोगों की मदद की जब दूसरी पार्टियां 'क्वारंटीन अवधि' का लुत्फ ले रही थीं. राधा मोहन सिंह ने कहा था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महामारी के प्रबंधन का जायजा लेने के लिए समाज की पंक्ति में अंतिम स्थान पर खड़े व्यक्ति तक का हाल लिया, यहां तक कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी कोविड-19 प्रबंधन के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार की तारीफ की है. सिंह ने उत्तर प्रदेश में बीजेपी के नेतृत्व में परिवर्तन की अटकलों के बारे में पूछे जाने पर कहा था कि ये कुछ लोगों की 'कपोल कल्पना' है.
फेरबदल की हैं अटकलें
गौरतलब है कि, ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को एक बार फिर प्रदेश बीजेपी का अध्यक्ष बनाया जा सकता है और उनके स्थान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विश्वासपात्र सेवानिवृत्त अधिकारी और मौजूदा विधान परिषद सदस्य एके शर्मा को उप मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष के साथ लखनऊ के तीन दिवसीय दौरे पर आए राधा मोहन सिंह ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट के बाद मंगलवार को उप मुख्यमंत्रियों केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा से मुलाकात की थी.
ये भी पढ़ें: