UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) सोमवार को झांसी (Jhasi) के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने झांसी जेल में बंद पूर्व विधायक दीप नारायण यादव (Deep Narayan Singh Yadav) से मुलाकात की. मुलाकात के बाहर आए सपा प्रमुख ने सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और बीजेपी (BJP) सरकार पर सीधे तौर पर जुबानी हमला बोला. 


अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "पूर्व विधायक दीप यादव को झूठे मुकदमें लगाकर उन्हें जेल भेजा गया है. ये सरकार केवल संदेश देना चाहती है. ये सरकार हर मुद्दे पर नाकाम और असफल है. दिल्ली में पिछले आठ सालों से सरकार चल रही है. यूपी का छठवां साल पूरा होने जा रहा है. किसी भी समस्या का समाधान ये सरकार नहीं खोज पाई है. जिस सरकार के पास समाधान नहीं है वो जानबूझकर झूठे मुकदमें लगा रही है."


UP Politics: लखनऊ में यूपी बीजेपी की बैठक में किन मुद्दों पर हुई चर्चा? भूपेंद्र चौधरी खुद दिया जवाब


सरकार पर यूं साधा निशाना
सपा प्रमुख ने कहा, "मुझे याद है वो दिन जब पुलिस दीप यादव के घर में घुसकर उनके बेटे को उठाकर ले गई. उस दिन भी बड़े-बड़े अधिकारियों से मैंने बात की थी. अधिकारी बोल रहे हैं कि हमपर दबाव है. आखिरकार दबाव किसका है. सरकार और मुख्यमंत्री खुद लोगों को फंसा रहे हैं. जिस प्रदेश का मुख्यमंत्री खुद लोगों को फंसाए, आप कितने भी इमानदार होंगे जेल चले जाएंगे."


उन्होंने आगे कहा, "इस प्रदेश में जिन्होंने सच्ची खबर दिखाई, उनपर झूठे मुकदमें लगाकर जेल भेज दिया गया. सपा क्योंकि मुख्य विपक्षी पार्टी है, इस लिए चिन्हित करके झूठे मुकदमें लगा रहे हैं. जिस समय यूपी में चुनाव शुरू होने जा रहा था. तब मीडिया ने प्रचार किया कि ये समाजवादी इत्र का व्यापारी है. जब सच्चाई सामने आई तो बताएं कि वो किसका व्यापारी था. उसके बाद लगातार छापे पड़े हैं." बता दें कि इससे पहले सपा प्रमुख कानपुर जेल में सपा विधायक इरफान सोलंकी से मिले थे.