Mainpuri News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) मैनपुरी के घिरोर में एक शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचे. इस दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि ये बजट विदाई बजट था, विदाई के बाद ये अब आने वाले नहीं हैं. इसी के साथ अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के लोग किसी भगवान को नहीं मानते. बीजेपी के लोग रिलिजियस साइंटिस्ट हैं. अडानी को लेकर कहा कि बीजेपी को अपने दोस्त को बचाने के लिए आगे आना चाहिए. 


सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि पर्यटन के बहाने मैनपुरी (Mainpuri) में पर्यटन विभाग में जरूर इन्वेस्टमेंट आएगा. उन्होंने कहा कि जब सपा के लोग घर-घर जाकर लोगों को समझाएंगे तो जरूर कामयाब होंगे. इसी के साथ अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी हर भगवान, हर धर्म और हर अच्छाई को मानती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी नफरत की राजनीति करती है और लोगों को आपस में लड़ाकर राजनीति करती है.


'बीजेपी को जवाब से नहीं भागना चाहिए'
अडानी पर बोलते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी को अपने दोस्त को बचाने के लिए आगे आना चाहिए. देश के सामने संकट पैदा होता है तो उसके लिए भी सरकार जिम्मेदार है. इसी के साथ उन्होंने कहा कि विपक्ष अगर सवाल करता है तो बीजेपी को जवाब से भागना नहीं चाहिए.


सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि बेरोजगारी इतनी बढ़ गई है जिसका कोई जवाब बीजेपी के पास नहीं है. वहीं एमएलसी चुनाव में हार को लेकर पर अखिलेश यादव ने बोला कि बीजेपी लोगों को डरा धमका कर चुनाव जीती है. इसी के साथ बीजेपी के सर्वे में 70 सीटें जीतने पर अखिलेश यादव ने कहा कि सर्वे करने वाली एजेंसी बीजेपी की समर्थक हो सकती है.


यह भी पढ़ें:-


Watch: माफिया हाजी इकबाल की यूनिवर्सिटी के छात्रों ने लगाए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, वीडियो वायरल