UP Politics: 'जब से बीजेपी आई है कैंसर-हार्ट अटैक के बढ़े मरीज', अखिलेश यादव ने दवाओं के महंगे होने पर भी उठाए सवाल
UP Nagar Nikay Chunav 2023: सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि बीजेपी सबसे बड़ी भ्रष्टाचार वाली पार्टी है, पुलिसवालों को ही देख लो, वह किस तरह से भ्रष्टाचार कर रहे हैं.
Firozabad News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) एक निजी कार्यक्रम में फिरोजाबाद पहुंचे, जहां उन्होंने निकाय चुनाव से लेकर, अतीक अहमद की बहनोई की गिरफ्तारी और किसानों की समस्या को लेकर बोले. अखिलेश यादव ने कहा कि निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ जो गठबंधन में है, उनके साथ बातचीत करके कोशिश की जाएगी कि ज्यादा से ज्यादा चुनाव लड़े. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी से मुकाबला करना है, सीधे मुकाबले में समाजवादी पार्टी खड़ी है. वहीं अखिलेश यादव की जबान फिसल गई और उन्होंने कह दिया कि मुझे उम्मीद है कि लगातार उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीती है.
अखिलेश यादव ने कहा कि हम सबको पता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद झाड़ू को पकड़ा था, उसके बाद उनकी पार्टी के बड़े-बड़े नेताओं ने झाड़ू को पकड़ा और कई जगह झाड़ू लगाई गई, लेकिन आज सच्चाई यह है कि कूड़ा भरा पड़ा है, नाले भरे पड़े हैं और शहरों में गंदगी है, जब कभी डेंगू से लोग बीमार हुए हैं वहां बीजेपी के चेयरमैन थे और बीजेपी के मेयर थे. आखिरकार आज स्मार्ट सिटी का रूप क्या है वह भी आज तक सरकार नहीं बता पाई इसलिए जनता इस अर्बन इलेक्शन में भारतीय जनता पार्टी को सबक सिखाएगी.
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर साधा निशाना
अखिलेश यादव ने कहा कि हम तो यह कहेंगे कि महंगाई चरम सीमा पर है, बेरोजगारी चरम सीमा पर है और यह सब भारतीय जनता पार्टी की देन है. जब से भारतीय जनता पार्टी आई है तब से ना केवल हर चीज महंगी हुई है, बल्कि दवाइयों पर भी महंगाई बढ़ गई है. अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी यह नहीं बताना चाहती कि 1 अप्रैल से दवाइयां महंगी हो गई, इलाज महंगा हो गया और लोगों को इलाज नहीं मिल रहा. दवाइयां अस्पताल में नहीं है. जब से बीजेपी की सरकार आई है, कैंसर ज्यादा हो गया है, हार्ट अटैक ज्यादा हो गया है, लोगों को डायबिटीज ज्यादा हो गई. यह राजनीतिक कारण तो है ही और आर्थिक कारण डिमांड सप्लाई का मामला है.
इसी के साथ अखिलेश यादव ने कहा कि दंगों की दोषी सरकार है, लेकिन आम लोगों को कानून व्यवस्था के लिए सहयोग करना पड़ेगा. उत्सव का मतलब यह नहीं है कि हम एक दूसरे के बीच में खाई पैदा कर दें. सबसे बड़ा सवाल यह है कि बीजेपी यह कहती है कि 100 में केवल 4 बेरोजगार हैं. इसका मतलब 96 प्रतिशत जो नौजवान है उसको नौकरी मिल चुकी है. बीजेपी ने यह कहा कि हम एक एक बिलियन डॉलर इकॉनमी कर देंगे.
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के लोग चिल्लाते थे कि फसल बीमा करा लो फसल बीमा करा लो आज फसल बीमा से क्या किसान की मदद हो रही है. सरकार एक भी किसान की सरकार मदद नहीं कर पाई. आलू का किसान बर्बाद हो गया है. भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी भ्रष्टाचार वाली पार्टी है, पुलिस वालों को देख लो वह किस तरह से भ्रष्टाचार कर रहे हैं इसलिए भारतीय जनता पार्टी में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार है.
ये भी पढ़ें:-