Lucknow News: बहुजन समाज पार्टी के पूर्व सांसद अफजाल अंसारी की बेटी की शादी में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, पार्टी के महासचिव शिवपाल यादव, पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह, विधायक संग्राम यादव, विधायक दुर्गा यादव समेत तमाम विधायक शामिल हुए. अफजाल अंसारी की बेटी नूरिया अंसारी की शादी अली से गुरुवार को राजधानी लखनऊ के एक होटल में हुई. इस शादी में समाजवादी पार्टी के कई दिग्गजों ने शिरकत की.


साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने एक साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. जिसमें गाजीपुर की सीट बहुजन समाज पार्टी के खाते में आई थी और अफजाल अंसारी यहां से चुनाव जीते थे. हालांकि पिछले साल गैंगस्टर केस में कोर्ट ने उन्हें 4 साल की सजा दी, जिसके बाद उनके सांसदी चली गई. इस मामले में अफजाल अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से सशर्त जमानत मिली है और 30 जून तक हाई कोर्ट को इस मामले का निस्तारण के लिए आदेश दिया है.


अफजाल अंसारी के भाई सिबकतुल्लाह अंसारी के बेटे मन्नू अंसारी 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के टिकट पर मोहम्मदाबाद से चुनाव लड़े थे. मन्नू अंसारी ये चुनाव जीत गए थे, कल हुए शादी समारोह में आए तमाम वीवीआईपी मेहमानों और विधायकों को मन्नू अंसारी ने ही गेट से रिसीव किया. इसके साथ ही 2022 के चुनाव में ही समाजवादी पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के बीच गठबंधन में मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी ने सुभासपा से चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओमप्रकाश राजभर ने पिछले दिनों इसको लेकर बयान दिया था के मुख्तार अंसारी के बेटे को लड़ाने के लिए अखिलेश यादव ने ही कहा था.


इस कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के कार्यक्रम में  दिग्गजों के शिरकत करने के बाद राजनीतिक गलियारों में अफजाल अंसारी के सपा की तरफ झुकाव की चर्चाएं शुरू हो गई हैं. अफजाल लंबे समय से बसपा के कार्यक्रमों से भी दूरी बनाए हुए हैं. पॉलिटिकल पंडितों की माने तो 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में अंसारी परिवार पर समाजवादी पार्टी वापस से मेहरबान हो सकती है.


UP News: यूपी इंटरनेशनल फिल्म सिटी प्रोजेक्ट के लिए YEIDA को मिलीं 4 बिड, देश-विदेश की कंपनियों ने दिखाई दिलचस्पी