Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने क्रांति धरा बलिया में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि "बहुत कम दिन बचे हैं, 30 तारीख को प्रचार खत्म हो जाएगा. 1 तारीख को वोट डालना है, 4 जून की जो तारीख है वो मित्र मंडली को बदलेगी, मंत्री मंडल बदलेगा और मीडिया मंडल भी बदल जाएगा."  


बलिया में चुनावी सभा में अखिलेश यादव ने कहा "भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की जो भाषा बदली है उससे उनके व्यवहार का पता चल रहा है. उनकी भाषा से पता चल रहा है कि इस बार उत्तर प्रदेश में वो धराशायी होने जा रहे हैं. 10 साल से बीजेपी की सरकार ने हमें आपको, सबको धोखा दिया है. 10 साल पीछे जाकर के देखेंगे, इन बीजेपी वालों की हर बात झूठी निकली, हर वादा झूठा निकला."


अखिलेश यादव ने कहा "जो तीस लाख नौकरियां केंद्र में खाली पड़ी हैं उनको तो भरेंगे ही भरेंगे, साथ ही इस अग्निवीर व्यवस्था को खत्म करेंगे. अग्निवीर व्यवस्था खत्म होगी और अगर उम्र की छूट देनी होगी तो फौज की भर्ती में उसका इंतजाम करेगें. ये चुनाव जहां हमारे आपके भविष्य का चुनाव है, ये चुनाव संविधान बचाने का चुनाव भी है. जो समर्थन मिला है वो भरोसा दिलाता है कि जो लोग संविधान बदलने निकले हैं उनको जनता बदल देगी."


पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा "जब INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी तो आपकी पुरानी पेंशन बहाल करने का काम करेंगे. हम किसानों का कर्ज माफ करेंगे, वहीं हम गरीबों के लिए फैसला लेंगे जिससे उन्हें सस्ते में कर्ज मिल जाए. इस बार इतनी गिनती बढ़ने जा रही है कि अभी तक का समाजवादियों का आर रिकॉर्ड टूटने जा रहा है. मैं बहुजन समाज के साथियों से कहूंगा ये लड़ाई बहुत बड़ी है, आप लोग INDIA गठबंधन की मदद कर देना."


आगरा में भीषण गर्मी में बढ़ी मटके की डिमांड, ताजनगरी में जगह-जगह लगी हैं दुकान