UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शनिवार को अपने पिता मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को याद करते हुए एक भावुक ट्वीट किया. इस दौरान उन्होंने एक वीडियो (Video) भी शेयर किया. वीडियो के माध्यम से सपा प्रमुख अपने पिता की पुरानी यादों को दिखाना चाहते थे. इस वीडियो में नेताजी अपनी कुश्ती का एक दांव लगाते नजर आ रहे हैं.
दरअसल, मुलायम सिंह यादव के कुश्ती के दांव की काफी चर्चा होती है. खास तौर पर कुश्ती के चरखा दांव खासा चर्चा में रहता है. अपने इस दांव को लेकर नेताजी काफी चर्चा में रहे हैं. कहा जाता है कि नेताजी कुश्ती के इस दांव में सबको चित कर देते थे. इसी चरखा दांव का वीडियो अखिलेश यादव ने शेयर किया है. जिसमें नेताजी कैमरे पर चरखा दांव दिखा रहे हैं.
ट्वीट में क्या लिखा?
इस वीडियो में मुलायम सिंह यादव पहले एक व्यक्ति को नीचे झुकाते हैं. इसके बाद उसको पीछे की तरफ से पलट देते हैं. कहा जाता है कि नेताजी ने इस दांव से कई पहलवानों को चित किया था. इस वीडियो में वहां मौजूद लोग नेताजी के इस दांव को देखकर काफी खुश नजर आ रहे हैं. वहीं नेताजी भी ये दांव बताने के बाद वीडियो में हंसते हुए नजर आ रहे हैं.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने पिता की इस यादव को ट्विटर वीडियो के माध्यम से शेयर किया है. उन्होंने अपने भावुक करने वाले इस ट्वीट में लिखा है, "सब याद बनकर रह जाते हैं… जब समय का चरखा चलता है." बता दें कि नेताजी की सियासत के अलावा कुश्ती हमेशा से चर्चा में रही है. वहीं उन्होंने सियासत में भी अपने दांव से कई दिग्गजों ने ढेर किया है. बीते 10 अक्टूबर को नेताजी का गुरुग्राम के एक अस्पताल में निधन हुआ था.