Shah Rukh Khan News: शाहरुख खान के समर्थन में आए सपा प्रमुख अखिलेश यादव, ट्वीट कर दिया ये संदेश
‘पठान’ के 12 दिसंबर को रिलीज हुए गाने को लेकर विवाद हो रहा है. इसके नए गाने बेशर्म रंग का खूब मजाक बनाया जा रहा है और इस गाने पर चोरी का भी आरोप लगा है.
Pathan Controversy: सामजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव शाहरुख खान के समर्थन में आ गए हैं. उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उनका समर्थन किया है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शाहरुख खान का एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें लिखा है. 'नाकारत्मकता सोशल मीडिया की खपत को बढ़ाती है और इस तरह इसके सामूहिक नैरेटिव को बल मिलता है, जो सोशल मीडियो को विभाजनकारी और विनाशकारी बनाती हैं. सिनेमा एक काउंटर नैरेटिव को बनाए रखने के लिए सबसे अच्छी स्थिति में है.'
शाहरुख खान ने कही ये बात
इससे पहले शाहरुख खान ने समारोह में एक लंबा भाषण दिया और ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए कहा कि, 'दुनिया नॉर्मल हो गई है. हम सब खुश हैं. मैं सबसे ज्यादा खुश हूं और ये बताने में मुझे कोई आपत्ति नहीं है कि दुनिया कुछ भी कर ले मैं आप लोग और जितने भी पॉजिटिव लोग हैं...सबके सब जिंदा हैं'. शाहरुख खान ने एक्टर ने सोशल मीडिया पर होने वाली नेगेटिविटी के जरिए ट्रोलर्स पर निशाना साधा और सिनेमा को समाज के लिए कल्याण के लिए एक बेहतर माध्यम बताया.
फिल्म के गाने पर है विवाद
‘पठान’ के 12 दिसंबर को रिलीज हुए गाने को लेकर विवाद हो रहा है. इसके नए गाने बेशर्म रंग का खूब मजाक बनाया जा रहा है और इस गाने पर चोरी का भी आरोप लगा है. लोगों का कहना है कि 2016 में रिलीज गाने की धुन जैन के मरीबा को चोरी कर बेशर्म रंग में पूरा कॉपी-पेस्ट कर दिया गया. इसके लेटेस्ट गाने को लेकर हो रहे विवाद की एक और वजह दीपिका का ग्लैमरस अवतार है. गाने में दीपिका पादुकोण के भगवा आउटफिट्स् को लेकर सवाल किए जा रहे हैं. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी फिल्म के गाने पर एतराज जताया है.