UP Politics: 'BJP ने Google पर 100 करोड़ का प्रचार करने का रिकॉर्ड बनाया'- अखिलेश यादव
UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच विभिन्न दलों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. वहीं समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव बीजेपी के खिलाफ और मुखर नजर आने लगे हैं.
![UP Politics: 'BJP ने Google पर 100 करोड़ का प्रचार करने का रिकॉर्ड बनाया'- अखिलेश यादव Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav Claim BJP made record of campaigning for 100 crore on Google Adds UP Politics: 'BJP ने Google पर 100 करोड़ का प्रचार करने का रिकॉर्ड बनाया'- अखिलेश यादव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/14/b7efc21d2dcf4153985ee0bdb2e908c21715678212367899_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव शुरू होते ही देश में इलेक्ट्रॉल ब्रांड का मुद्दा हावी था. विरोधी दल बीजेपी को इस मुद्दे पर घेरने में लगे हुए थे. लेकिन अब गूगल एड्स का मुद्दा हावी होने लगा है. दावा किया जा रहा है कि बीजेपी ने गूगल के जरिए प्रचार के लिए अपने एड्स दिए हैं और पार्टी ने करीब 100 करोड़ रुपए का एड्स दिया है. इसको लेकर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पोस्ट कर लिखा, 'भाजपा ने गूगल एड्स पर 100 करोड़ का प्रचार करने का रिकॉर्ड बनाया है. दरअसल ये जनता का पैसा है, जो एक तरफ भ्रष्टाचारी भाजपा ने चुनावी चंदे के रूप में कंपनियों से बटोरा है और कंपनियों ने मुनाफे के रूप में जनता से वसूला है और दूसरी तरफ कोरोना के दौरान घपलेवाला केयर फंड बनाकर भाजपा ने जनता से सीधे भी वसूला है. ये जनता के पैसे के साथ ही नहीं, जनता की भावनाओं के साथ भी खिलवाड़ है.'
PM Narendra Modi के नामांकन में NDA का शक्ति प्रदर्शन, वाराणसी में दिखे यूपी के ये दिग्गज
भाजपा वोट के नाम पर दिवालिया- अखिलेश यादव
सपा प्रमुख ने अपने पोस्ट में आगे लिखा- 'भाजपा सोचती है कि चुनाव वोट से नहीं, नोट और खोट से जीता जाता है. अबकी बार जनता ने चारों चरणों में भाजपा को चारों खाने चित्त करके सारा भ्रम दूर कर दिया है और सातवां चरण आते-आते भाजपा का नाम लेने वाला कोई नहीं बचेगा. भाजपा वोट के नाम पर दिवालिया हो गयी है.'
गौरतलब है कि इस चुनाव में डिजिटल माध्यम से प्रचार पर काफी जोर दिया जा रहा है. इसी प्रचार प्रसार के लिए कुछ मीडिया रिपोर्टस की मानें तो बीजेपी ने करीब 100 करोड़ रुपए खर्च किए हैं. ये पैसा केवल गूगल पर एड्स के लिए खर्च किया गया है.
बीजेपी के अलावा कांग्रेस ने करीब 45 करोड़, डीएमके ने करीब 40 करोड़, वाईएसआरसीपी ने करीब 10 करोड़ और टीएमसी ने करीब पांच करोड़ रूपए गूगल एड्स पर खर्च किए हैं. इसके अलावा टीडीपी और बीजेडी ने भी गूगल एड्स पर खर्च किया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)