UP Politics: 'टॉप-10 माफियाओं के लिस्ट में... BJP लोग भी आ जाएंगे', अखिलेश यादव ने क्यों किया ये दावा
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एकबार फिर सत्तारूढ़ बीजेपी (BJP) पर हमला बोला है. इस दौरान उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर भी तंज कसा है.
UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी पार्टी की रणनीति के बारे में पत्रकारों से बात की. अखिलेश ने बताया कि समाजवादी पार्टी गठबंधन के साथ मिलकर 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. मैनपुरी लोकसभा के चुनाव में जो हार बीजेपी को मिली है उसका आकलन वह अभी तक नहीं कर पाई है. महंगाई, बेरोजगारी और स्वास्थ्य सुविधाओं जैसी आवश्यकताओं को पूरा करने में सरकार नाकाम रही है इसलिए बीजेपी चुनाव में हारी.
अखिलेश यादव शनिवार को पूर्व मंत्री बलराम यादव की पत्नी लल्ली देवी के निधन पर संवेदना जाहिर करने के लिए आजमगढ़ स्थित उनके आवास पहुंचे थे. यहां उन्होंने पत्रकारों के सवालों के भी जवाब दिए और इस दौरान बीजेपी पर जमकर हमला बोला. अखिलेश ने कहा कि सरकार सदन में जवाब के साथ नहीं आती है. विपक्ष सवाल करता है तो उसका जवाब सरकार के पास नहीं होता है. अखिलेश यादव ने कहा कि अडानी के नाम लिए बिना कहा कि करीबी मित्र विश्व के नंबर दो से कहां पहुंच गए इससे भी बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ता.
बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ता- अखिलेश यादव
सपा प्रमुख ने कहा, 'बीजेपी को महंगाई से कोई फर्क नहीं पड़ता है. सरकार जनता के दुख दर्द को नहीं समझ रही है समाज में खाई पैदा कर रही है.' प्रयागराज शूटआउट में शहीद हुए संदीप निषाद के परिवार के प्रति सहानुभूति जताते हुए कहा कि सरकार घटना का खुलासा करेगी. इसके बाद वह उनके घर जाएंगे अभी जाएंगे तो कहेंगे सहानुभूति बटोरने आए हैं.
वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ के एक बयान पर तंज कसते हुए अखिलेश य़ादव ने कहा, 'जो लोग कहते थे कि मिट्टी में मिला देंगे उनसे पूछिए कि टॉप-10 या टॉप-100 माफियाओं के लिस्ट कब आएगी, कहीं ऐसा ना हो कि बीजेपी लोग भी उसमें आ जाएं.' अखिलेश यादव ने प्रयागराज घटना को सरकार की नाकामी बताया. आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने महंगाई के मुद्दे पर सवाल पूछने पर पत्रकारों को सपा का प्रतिनिधि बताया था. उनके इस बयान पर अखिलेश यादव ने कहा कि वह कलाकार हैं. यूट्यूब पर जाकर पत्रकार साथी उनके गाने देखकर मनोरंजन करें उन्हें सीरियसली ना लें.
ये भी पढ़ें -
UP News: यूपी में बनाया जाएगा नया विधानसभा भवन, इन सुविधाओं से लैस होगी नई इमारत