Agra News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhiesh Yadav) अक्सर अपने बयानों से सुर्खियों में रहते हैं. इसी के साथ एक बार फिर अखिलेश यादव अपने इस बयान के बाद चर्चा में आ गए हैं. दरअसल, सपा मुखिया अखिलेश यादव ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश में जितनी भी मेट्रो बन रही है, सब उन्हीं की देन है. साथ ही उन्होंने वाराणसी (Varanasi) का उदाहरण देते हुए कहा कि वाराणसी के पूरे डीपीआर और प्रोजेक्ट दे दिए थे, लेकिन इस सरकार ने सब कुछ आधा-अधूरा छोड़ दिया. 


समाजवादी पार्टी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल (Official Twitter Handle)  पर अखिलेश यादव की वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि उत्तर प्रदेश में जितनी भी मेट्रो बन रही है, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, आगरा, लखनऊ, कानपुर और गाजियाबाद में ये सब समाजवादियों की देन है. अगर समाजवादियों ने उस समय में मेट्रो न दी होती तो ये सरकार इस काम को भी ना कर पाती. सपा मुखिया अखिलेश यादव आगरा में वैवाहिक समारोह में शामिल होने गए थे, जिस दौरान उन्होंने ये सब बातें कहीं. इसके अलावा अखिलेश यादव ने यमुना नदी को लेकर भी सरकार को जमकर घेरा. 


यूपी सरकार पर जमकर निशाना साधा 
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने यूपी सरकार (UP Government) पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जितनी भी मेट्रो बन रही है, सब उन्हीं की देन है. डीपीआर देने के बाद भी वाराणसी में मेट्रो का काम अधूरा पड़ा हुआ है और जब मैं यमुना नदी (Yamuna River) की तस्वीरें देखता हूं, तो यमुना में पानी हीं नहीं है. वहीं यमुना नदी के किनारे भैंसें घूमती हुई नजर आती है. वहीं सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि डिसॉल्व ऑक्सीजन की कमी होने की वजह से यमुना नदी में मछलियां मर रही हैं.


यह भी पढे़ं:-


Watch: माफिया हाजी इकबाल की यूनिवर्सिटी के छात्रों ने लगाए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, वीडियो वायरल