अखिलेश यादव का दावा- 'बूथ पर बीजेपी समर्थकों ने किया कब्जा, मुस्लिमों और सपा के वोटर और एजेंट को भगाया'
यूपी में गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव के बाद आरोपों की सियासत शुरू हो गई है. अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) दावा करते हुए बीजेपी (BJP) पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
![अखिलेश यादव का दावा- 'बूथ पर बीजेपी समर्थकों ने किया कब्जा, मुस्लिमों और सपा के वोटर और एजेंट को भगाया' Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav claims on UP ByElections that BJP supporters on Booth drove away Muslims voters and agents अखिलेश यादव का दावा- 'बूथ पर बीजेपी समर्थकों ने किया कब्जा, मुस्लिमों और सपा के वोटर और एजेंट को भगाया'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/04/88efd78077daf8a6a53ab20f9ce6ceba1667535840475369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Politics: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने गुरुवार को उपचुनाव को लेकर बीजेपी (BJP) पर बड़े आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि बीजेपी की सत्तालोलुपता के कारण कहीं भी स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं है. आज हो रहे उपचुनाव (UP ByElection) में पुलिस प्रशासन सत्तारूढ़ दल के कार्यकर्ताओं के रूप में काम कर रहा है.
सपा प्रमुख ने दावा किया गोला गोकर्णनाथ क्षेत्र के ग्राम लालापुर, मदनपुर, लक्ष्मणजती के मतदान केन्द्र पर बीजेपी समर्थकों ने कब्जा कर मुस्लिमों और सपा के मतदाताओं के अलावा बूथ प्रभारियों को वहां से भगा दिया है. जबकि मतदान स्थल के बूथ प्रभारी पूर्व प्रधान जुबेर और हरिनगर के पूर्व प्रधान मेजर सिंह बिट्टू को पुलिस बेवजह पकड़ कर ले गई है. लोकतंत्र के लिए यह खतरे की घंटी है. पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से बीजेपी के साथ हैं.
पुलिस पर भी लगाया आरोप
अखिलेश यादव ने आरोप लगाया, "विधानसभा क्षेत्र की बूथ संख्या 324, 325, 326 रामपुर के संबंधित गांव के मतदाताओं पर पुलिस ने अनावश्यक लाठीचार्ज किया, जिससे मतदान बाधित हुआ." मतदाताओं के डरे होने का दावा करते हुए सपा ने अपने बयान में कहा है कि इसी क्षेत्र की बूथ संख्या 260-261-262 में बीएलओ ने मतदान करने के लिए पर्ची नहीं बांटी, आधारकार्ड और मतदाता पहचानपत्र दिखाने के बावजूद उन्हें वोट नहीं डालने दिया गया.
अखिलेश यादव ने कहा कि इसकी भी जांच हो कि अपनी गाड़ी में पैसों से भरे लिफाफे लेकर बीजेपी विधायक क्यों घूमते रहे? उपचुनाव में सपा को अभूतपूर्व जनसमर्थन मिलते दिखा तो बीजेपी पहले ही अपनी हार मानकर बौखला गई. जिसके बाद सपा कार्यकर्ताओं और नेताओं को जबरन उठाकर जेलों में बंद कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी धांधली से जीतने के चक्कर में मतदाताओं को स्वतंत्र रूप से मतदान नहीं करने दे रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)