Survey: उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में विभिन्न पार्टियों ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की तैयारी शुरू कर दी है. यूपी में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और बीजेपी (BJP) ने भी अपनी रणनीति के अनुसार काम करना शुरू कर दिया है. दोनों पार्टी के नेताओं के ओर से तमाम दावे किए जा रहे हैं. एक ओर बीजेपी 'टारगेट-80' पर काम कर रही है तो दूसरी ओर सपा 2024 में बीजेपी को झटका देने की तैयारी कर रही है.
एक ओर सपा के लिए अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव ने मोर्चा संभाल लिया है. जिसकी झलक बीते दिनों में देखने को मिली है. दूसरी ओर बीजेपी में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बार कई स्तरों पर काम हो रहा है. यूपी के मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा खुद एक्टिव नजर आ रहे हैं. दोनों जल्द ही यूपी में लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कुछ बैठकें करने वाले हैं. लेकिन इससे पहले एक सर्वे के आंकड़े पर हम गौर करते हैं.
UP Politics: अखिलेश यादव फिर चलेंगे ये नया दांव! चाचा शिवपाल से मुलाकात के बाद लग गई मुहर
क्या कहता है सर्वे?
इंडिया टुडे सी-वोटर मूड ऑफ नेशन सर्वे ने लोकसभा चुनाव को लेकर बीते दिनों पूरे देश में एक सर्वे किया था. सर्वे की रिपोर्ट पर गौर करें तो इससे अखिलेश यादव की चिंता बढ़ती नजर आ रही है. वहीं चाचा शिवपाल यादव का मैजीक भी फेल होते नजर आ रहा है. यूपी में सर्वे के आंकड़ों पर गौर करें तो बीजेपी के लिए थोड़ी राहत जरूर है. हालांकि फिर भी पार्टी अपने टारगेट से दूर नजर आ रही है. सर्वे की रिपोर्ट से चौंकाने वाली बात सामने आई है.
मूड ऑफ नेशन सर्वे में यूपी में बीजेपी एक बार फिर बड़ी जीत की ओर दिख रही है. सर्वे में बीजेपी को यूपी में 70 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. हालांकि यूपी में बीजेपी 'टारगेट-80' काम कर रही है. ऐसे में पार्टी अभी अपने लक्ष्य से थोड़ी दूर दिख रही है. लेकिन दूसरी ओर सपा की बात करें तो सपा के लिए ये बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है. जबकि ये सर्वे अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल की चिंता बढ़ाने वाला है. बता दें कि राज्य में लोकसभा की कुल 80 सीटें हैं.