'सच्चे खेल प्रेमियों को हार्दिक बधाई', हॉकी टीम के ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर बोले अखिलेश यादव
Paris Olympics 2024: स्पेन से हुए मुकाबले में भारतीय हॉकी टीम के लिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 30वें और 33वें मिनट में गोल दागा. वहीं स्पेन के लिये मार्क मिरालेस ने 18वें मिनट में गोल किया.
UP News: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम ने स्पेन को 2-1 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता है. ओलंपिक में आठ बार की चैम्पियन भारतीय हॉकी टीम का यह 13वां पदक है. वहीं भारतीय हॉकी टीम की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश के कई नेता बधाई दे रहे हैं, इसी क्रम में अब समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बधाई दी है.
सपा सांसद अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा-"देश के खेल हॉकी में कांस्य पदक की जीत के लिए सभी जुझारू खिलाड़ियों और सच्चे खेल प्रेमियों को बहुत-बहुत हार्दिक बधाई." वहीं पीएम मोदी ने भी भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ियों से फोन पर बात करते हुए उन्हें बधाई दी है. पीएम मोदी ने बधाई देते हुए कहा कि एक उपलब्धि जिसे आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी, हर भारतीय का हॉकी से भावनात्मक जुड़ाव है.
‘देश के खेल’ हॉकी में कांस्य पदक की जीत के लिए सभी जुझारू खिलाड़ियों और सच्चे खेल प्रेमियों को बहुत-बहुत हार्दिक बधाई। pic.twitter.com/F99MakAmNq
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 8, 2024
क्या बोले सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हॉकी टीम को बधाई देते हुए लिखा-"जय हो! पेरिस ओलंपिक-2024 की हॉकी प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक जीतने की हार्दिक बधाई टीम इंडिया!आप हमारे चैंपियन हैं। भारत को आप पर गर्व है." इसके साथ ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा- "Well-done Hockey Team Bharat #ParisOlympics2024 में भारतीय हॉकी टीम ने अद्भुत प्रतिभा व शानदार खेल प्रदर्शन से स्पेन को हराकर कांस्य पदक जीत लिया. इस ऐतिहासिक जीत के लिए टीम के सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! इस शानदार उपलब्धि से हर भारतीय को गौरवान्वित करने के लिए आप सभी का आभार व अभिनंदन."
गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने हॉकी को कहा अलविदा
बता दें कि स्पेन से हुए मुकाबले में भारतीय हॉकी टीम के लिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 30वें और 33वें मिनट में गोल दागा. वहीं स्पेन के लिये मार्क मिरालेस ने 18वें मिनट में गोल किया. इस जीत के साथ ही भारतीय हॉकी के अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी को अलविदा कह दिया.
रेप के झूठे केस में फंसाता था ये गिरोह, गैंग की दो महिलाओं की शिकायत पर भंडाफोड़