Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पहले उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन हो गया है. सपा-कांग्रेस के इस गठबंधन को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. यूपी में हुए सपा-कांग्रेस के गठबंधन की अखिलेश यादव ने शुभकामनाएं दी हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि देश की तरक्की के लिए सभी एक हो जाएं.
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"सौहार्दपूर्ण गठबंधन की सबको बधाई और हार्दिक शुभकामनाएँ!बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी का संविधान बचाने के लिए, लोहिया जी के संख्यानुपातिक हिस्सेदारी के सिद्धांत को अमल में लाने के लिए. समाजवादी मूल्यों को सक्रिय करके बराबरी लाने के लिए, 90% पीडीए को उनका हक़ दिलवाने के लिए और देश की तरक़्क़ी के लिए एक हो जाएं.
वहीं सपा-कांग्रेस की संयुक्त प्रेस वार्ता में यूपी कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि देश की संस्कृति बचाने की लड़ाई है. यहां 80 लोकसभा सीट हैं, जिसमें 17 सीटों पर कांग्रेस और शेष 63 सीटों पर इंडिया गठबंधन के अन्य उम्मीदवारों का कांग्रेस समर्थन करेगी. दोनों पार्टियों ने इंडिया गठबंधन के तहत बुधवार को प्रदेश में सीट बंटवारे की घोषणा कर दी, जिसके तहत कांग्रेस वाराणसी, रायबरेली और अमेठी सहित 17 सीट पर अपने प्रत्याशी उतारेगी.
गठबंधन की जानकारी समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और कांग्रेस के यूपी प्रभारी अविनाश पांडे ने एक संयुक्त प्रेसवार्ता में दी. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने बताया कि यह निर्णय लिया गया है कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और शेष 63 सीटों पर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार होंगे. इसमें सपा और अन्य जो भी दल शामिल होंगें, सब भाजपा का डटकर मुकबला करेंगे. उन्होंने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी का विशेष रूप से उल्लेख किया और कहा कि हम उनके प्रति आभार जताते हैं कि उनके प्रयासों से ही यह गठबंधन अंजाम तक पहुंचा है.
UP News: सपा-कांग्रेस गठबंधन से यूपी की सियासी हलचल तेज, देर शाम सीएम योगी की राजा भैया से मुलाकात