Akhilesh Yadav Congratulated Hemant Soren: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने गुरुवार (4 जुलाई) को झारखंड के 13वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. वहीं हेमंत सोरेन के फिर से मुख्यमंत्री बनने पर उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने उन्हें बधाई दी. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी की एक फोटो भी शेयर की है.

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा-"हेमंत सोरेन जी के झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में एक बार फिर से पदासीन होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ! सत्य में पुनर्स्थापना की अद्भुत शक्ति होती है." बता दें कि 28 जून को हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद हेमंत सोरेन जेल से बाहर आए और उसके सातवें दिन ही उन्होंने एक बार फिर सीएम की कुर्सी संभाल ली. झारखंड हाई कोर्ट द्वारा कथित भूमि घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में हेमंत सोरेन को जमानत दिए जाने के बाद 28 जून को जेल से रिहा कर दिया गया था.


हेमंत सोरेन ने गुरुवार (4 जुलाई) को शाम 4.55 बजे 154 दिनों के बाद एक बार फिर सीएम पद की शपथ ली. हेमंत सोरेन को राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. वहीं अब झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार का 8 जुलाई को विश्वास मत परीक्षण होगा.


वहीं सीएम पद की शपथ लेने के बाद हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो संदेश जारी किया. इस दौरान हेमंत सोरेन ने जनता का आभार जताया और कहा कि सड़कों पर आपने हमें भरपूर सहयोग दिया. भगवान के घर में अंधेर नहीं रहता है, कहीं न कहीं आज आप लोगों की दुआ और आपका आशीर्वाद मिला. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार रुके हुए विकास कार्यों को रफ्तार देगी.


अंडरवर्ल्ड डॉन बबलू श्रीवास्तव को कोर्ट से बड़ी राहत, अपहरणकांड में दोषमुक्त किया, रिश्तेदार भी बरी