Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के कन्नौज से लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा फिर से शुरू हो गई है. इस सीट पर अब उनके पारिवारिक सदस्य और मैनपुरी से पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव को उम्मीदवार बनाया गया है. लेकिन मैनपुरी में चर्चाओं का बाजार गर्म है और एक तबका यह दावा कर रहा है कि अखिलेश यादव चुनाव लड़ेंगे.
सपा ने बीते सोमवार को को कन्नौज से पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव तो वहीं बलिया सीट से भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर के खिलाफ सनातन पांडेय को चुनावी मैदान में उतारा था. लेकिन मंगलवार को सोशल मीडिया पर फिर से कन्नौज से अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने की चर्चा पूरे दिन चलती रही. हालांकि पार्टी के ओर से इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है और जो पत्र वायरल हो रहा है उसे फर्जी बताया गया है.
अमेठी में राहुल गांधी के चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू! तस्वीरों में देखिए घर
8 नामांकन पत्र खरीदे
दूसरी ओर सपा चार नेताओं ने मैनपुर में आठ नामांकन पत्र खरीद लिए हैं, जिसके बाद यह कयास और तेज हो गए हैं. सूत्रों की मानें तो जिले में अब तक कुल 51 नामांकन पत्र पहले ही बिक चुके हैं. राजनीतिक जानकारों की मानें तो कन्नौज से तेज प्रताप सिंह यादव के नाम का ऐलान होने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच सपा का यह फैसला चर्चा का विषय बना हुआ है.
सूत्रों की मानें तो मंगलवार को लखनऊ में कुछ सपा कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव से मुलाकात की है और उनसे चुनाव मैदान में उतरने की अपील भी की गई है. इसी मुलाकात के थोड़ी देर बाद वह पत्र वायरल हो रहा है. हालांकि अभी तक पार्टी के ओर से वायरल पत्र पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है. लेकिन इन तमाम अटकलों के बीच कन्नौज के जिला अध्यक्ष कलीम खान की प्रतिक्रिया आई है.
जिलाध्यक्ष ने कहा है कि टिकट में अब कोई बदलाव नहीं होगा. सूत्रों की मानें तो कन्नौज सीट पर तेज प्रताप सिंह यादव 25 अप्रैल को नामांकन कर सकते हैं. उनके नामांकन के दौरान अखिलेश यादव मौजूद रहेंगे. बता दें कि बीते लोकसभा चुनाव में बीजेपी के सुब्रत पाठक ने डिंपल यादव को हराकर चुनाव जीता था.