UP News: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और बीजेपी (BJP) के बीच 'ट्विटर वार' (Twitter) थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. सपा मीडिया सेल के हेड मनीष जगन अग्रवाल (Manish Jagan Agrawal) को लखनऊ पुलिस (Lucknow) ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद बीजेपी (BJP) नेता ऋचा राजपूत (Richa Rajpoot) के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है. अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एक बड़ा फैसला लिया है. 


'ट्विटर वार' के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पार्टी के सोशल मीडिया टीम को बदलने का फैसला किया है. सूत्रों के अनुसार सपा अब अपने सोशल मीडिया टीम को बदलेगी. अब पार्टी का सोशल मीडिया नई टीम देखेगी. अगर ऐसा होता है तो अभी विवादों में चल रहे सपा मीडिया सेल ट्विटर पेज के हेड मनीष जगन अग्रवाल को भी हटाया जा सकता है. उनके खिलाफ पहले ही लखनऊ के हजरतगंज थाने में तीन एफआईआर दर्ज है.


UP News: ऑटो चालक की कथित पिटाई के बाद मौत का मामला, गाजियाबाद पुलिस के थाना प्रभारी समेत 4 सस्पेंड


सोमवार को मिली जमानत
वहीं इससे पहले रविवार को मनीष जगन अग्रवाल को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय पहुंच गए. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सपा ने शेयर किया था. इस दौरान अखिलेश यादव का चाय को लेकर दिया गया बयान वाला वीडियो जमकर वायरल हुआ था. हालांकि इसके बाद सोमवार को ही मनीष जगन अग्रवाल को जमानत मिल गई. 


दूसरी ओर बीजेपी नेता ऋचा राजपूत के ट्वीट को लेकर काफी विवाद हुआ. जब सपा के ओर से उनके ट्वीट का जबरदस्त विरोध हुआ तो बीजेपी नेता के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई. बीजेपी नेता पर मैनपुरी से सपा सांसद और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के अलावा बेटी अदिति यादव के खिलाफ अभद्र भाषा का उपयोग करने का आरोप है. जिसको लेकर शिवपाल सिंह यादव ने भी बीजेपी को चेतावनी दी है.