Agnipath Scheme: अखिलेश यादव की मांग- जो अपने बच्चों को अग्निपथ योजना में भेज रहे हैं, BJP जारी करे उन समर्थकों की सूची
अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन (Agnipath Protest) के साथ ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) लगातार इस योजना को लेकर सरकार पर हमला कर रहे हैं.
UP News: केंद्र सरकार द्वारा बीते दिनों सेना भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन (Agnipath Protest) हो रहे हैं. कई जगहों पर तो भारी उपद्रव हुआ. वहीं अब राजनीतिक टिप्पणियां भी तेज हो गई है. एक ओर बीजेपी (BJP) नेता यहां इस योजना का समर्थन कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) लगातार इस योजना को लेकर सरकार पर हमला कर रहे हैं.
क्या किया ट्वीट?
एक बार फिर से अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, "बीजेपी जिस तरह अपने समर्थकों से 'अग्निवीर' के तथाकथित फायदे गिनवाने में लगी है, उससे अच्छा होगा कि बीजेपी अपने उन सदस्यों-समर्थकों की सूची जारी करे जो इस योजना में अपने बच्चों को भेज रहे हैं. प्रवचन देने से अच्छा है भाजपाई खुद उदाहरण पेश करें. बीजेपी युवाओं का अपमान बंद करे."
इससे पहले भी उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, "अग्निपथ' की नीति सरकार ने बनायी है. अतः सरकार और सत्ताधारी दल के प्रवक्ता किसी और को आगे न करें. अमीर उद्योपतियों की आय की सुरक्षा से अधिक जरूरी है देश की सुरक्षा. इसीलिए जो भी बजट कम पड़ रहा है. उसके लिए सरकार कॉरपोरेट पर अतिरिक्त कर लगाए परंतु देश की सुरक्षा के साथ समझौता न करे."
युवाओं द्वारा विरोध पर कही थी ये बात
केंद्र सरकार द्वारा लॉन्च की गई अग्निपथ योजना का युवाओं द्वारा विरोध करने पर अखिलेश यादव ने कहा था "बीजेपी सोचती है कि लोग फ़ौज में नौकरी करने जाते हैं, दरअसल युवा देश-प्रेम के जज़्बे से सेना में जाते हैं, लेकिन ये वो क्या जानें जिन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन तक में हिस्सा ही न लिया हो. बीजेपी सरकार देश को ‘जय जवान जय किसान’ से ‘रुष्ट जवान रुष्ट किसान’ के बुरे हालातों में ले आई है."
ये भी पढ़ें-