UP Politics: अखिलेश यादव की मांग खारिज, शिवपाल सिंह यादव को नहीं मिली विधानसभा में आगे की सीट, जानिए वजह
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की प्रसुपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) की सीट को लेकर मांग खारिज हो गई है. इसकी वजह भी सामने आई है.
UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीते दिनों यूपी विधानसभ अध्यक्ष सतीश महाना (Satish Mahana) को एक चिट्ठी लिखी थी. इस चिट्ठी में उन्होंने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष के नाते शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) को आगे की सीट देने की मांग रखी थी. हालांकि अब सपा प्रमुख की मांग अब खारिज हो गई है. मांग खारिज होने के कारण अब शिवपाल यादव को आगे की सीट नहीं मिलेगी.
अखिलेश यादव की मांग खारिज होने की वजह भी सामने आई है. अखिलेश यादव ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष के नाते शिवपाल सिंह यादव के लिए आगे की सीट मांगी थी. जबकि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी विधानसभा में गैर मान्यता प्राप्त दल है. इसके कारण अखिलेश यादव की ये मांग खारिज हो गई है. अब शिवपाल यादव को केवल विधायक के तौर पर ही सीट मिल सकती है.
अखिलेश की मांग पर शिवपाल का जवाब
चिट्ठी में अखिलेश ने की मांग थी कि प्रसुपा अध्यक्ष को अगली पंक्ति में सीट मिले. हालांकि तकनीकी रूप से शिवपाल यादव समाजवादी पार्टी के विधायक हैं. इससे पहले मई में शिवपाल यादव ने पत्र लिखकर अपने लिए अलग सीट की मांग की थी. लेकिन क्योंकि वह समाजवादी पार्टी के विधायक हैं, इसलिए अलग सीट नहीं दी गयी थी.
लेकिन अखिलेश यादव की चिट्ठी पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा, "हमारी कुर्सी तो पहले से जहां अलॉट है हम वहीं बैठेंगे, यह अधिकार तो अध्यक्ष को है. अगर करना था तो शुरू में ही कहते, अब क्या अब तो एलॉट है. इसको लेकर विधानसभा अध्यक्ष को निर्णय लेना है. लेकिन कुर्सी पहले से ही अलॉट है. अगर करना था तो पहले से ही कर देते." बता दें कि शिवपाल सिंह यादव अखिलेश यादव के चाचा हैं. लेकिन दोनों में लंबे समय से नाराजगी चल रही है.
ये भी पढ़ें-
Deoria News: देवरिया में गिरा सैकड़ों साल पुराना मकान, मासूम समेत तीन की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख