UP Politics: क्या नीतीश कुमार को पीएम कैंडिडेट के तौर पर नहीं मानते अखिलेश यादव, सपा प्रमुख के जवाब से उठा सवाल
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को पीएम कैंडिडेट के मानने पर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का बयान आया है, जिसके बाद सवाल उठने लगा है कि क्या वे उनको पीएम कैंडिडेट नहीं मानते हैं.
UP News: बीते दिनों बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के एनडीए (NDA) छोड़कर महागठबंधन (Mahagathbandhan) में आने के बाद एक पुरानी चर्चा फिर से शुरू हो गई है. सबसे पहले जदयू (JDU) संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने नीतीश कुमार के 2024 में प्रधानमंत्री उम्मीदवार होने की बात कही. इसके बाद इस चर्चा में जदयू के कुछ और पार्टी नेताओं का बयान आया. अब पीएम कैंडिडेट को लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का बयान आया है, जिसके बाद सवाल उठने लेगे हैं कि क्या नीतीश को सपा प्रमुख पीएम कैंडिडेट नहीं मानते हैं.
पीएम कैंडिडेट को लेकर हो रही चर्चा पर अखिलेश यादव से सवाल हुआ, जिसपर सपा प्रमुख ने कहा, "इस राजनीति को मैं नहीं करता हूं. लेकिन देश पीएम कैंडिडेट मिलेगा, लेकिन कौन होगा ये मैं नहीं कह सकता हूं." सपा प्रमुख के इस गोलमोल जवाब से कई सवाल खड़े हो गए.
अखिलेश यादव के बाद सपा सांसद का दावा
हालांकि बीते दिनों में अखिलेश यादव राष्ट्रीय राजनीति में काफी दिलचस्पी दिखाते हुए पाए गए हैं. लेकिन सवाल बाकी के क्षेत्रीय दलों को लेकर भी उठ रहा है, माना जा रहा है कि बाकी के दल उनके नाम पर राजी नहीं होंगे. वहीं अब नीतीश कुमार के नाम पर विपक्ष से अलग-अलग सुर सुनाई देने लगे हैं. खास तौर पर अखिलेश यादव के इस बयान ने तो अलग ही चर्चा छेड़ दी है.
बता यहीं खत्म नहीं होती, सपा के सांसद एसटी हसन से भी अखिलेश यादव के पीएम कैंडिडेट होने पर सवाल किया गया. तब उन्होंने कहा, "अखिलेश यादव क्यों नहीं पीएम कैंडिडेट हो सकते हैं. ये बहुत प्रीमैच्योर है जो सवाल आप पूछ रहे हैं. उनका चेहरा और उनकी व्यक्तित्व पीएम कैंडिडेट के तौर पर परफेक्ट है. वे दावेदार ही नहीं वो एक कामयाब प्रधानमंत्री हो सकते हैं."
ये भी पढ़ें-