Akhilesh Yadav News: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण का चुनाव शोर थम चुका है और सभी नेताओं की चुनावी रैली भी समाप्त हो गई हैं. वहीं चुनाव प्रचार समाप्त होते ही समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने काशी की कुल्हड़ वाली चाय और मलाई टोस्ट का लुत्फ उठाया. इसके साथ ही अखिलेश यादव चाय पीते हुए अपने फोटो भी एक्स पर शेयर किए हैं.
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"बनारस के सच्चे चायवाले वीरेंद्र भाई की चाय और सच्चे टोस्ट-मलाईवाले संतोष-बबलू भाई और किसी अंजान कुम्हार के कुल्हड़ के साथ… आम कारोबार को प्रोत्साहित करना हम सबकी ज़िम्मेदारी है, क्योंकि कारोबार जोड़ता है.इंडिया की चाय और मलाईटोस्ट."
बता दें के लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के चुनाव प्रचार के लिए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने आज घोसी और महाराजगंज में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान महाराजगंज पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि पता नहीं क्यों जितने भी M से शब्द आते हैं, उनके पीछे बीजेपी पड़ी हुई है. महाराजगंज की शुरुवात भी M से होती है, महाराजगंज के लोग बीजेपी को सबक सिखाने का काम करेंगे.
महाराजगंज में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा "4 जून को मंगल है और मंगल ही हो जाएगा, जिन्होंने कहा था अच्छे दिन लाएंगे वो नहीं ला पाए, लेकिन 4 जून को सुनहरे दिन होंगे. 4 जून को मंगल के दिन ना केवल मित्र मंडली बदलेगी, मंत्री मंडल बदलेगा और मीडिया मंडल भी बदलेगा."
घोसी में मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा "जनता अपना वोट अपने विवेक अपनी समझ से डालेगी. इनका कोई चरित्र नहीं है, इनका चरित्र केवल स्वार्थ है. इस बार जनता ने मन बना लिया है, ऐसे कोई भी स्वार्थी लोगों को मौका नहीं मिलने जा रहा है."
'ऐसे लड़खड़ाए हैं कि छड़ी भी न बचा पाएगी', घोसी में अखिलेश यादव का ओमप्रकाश राजभर पर तंज