UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के महासचिव रामगोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) और सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की मुलाकात के बाद से राज्य में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. एक ओर सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर निशाना साध रहे हैं. तो दूसरी ओर बीजेपी (BJP) नेताओं ने भी सपा प्रमुख को आड़े हाथों लिया है. अब ये सवाल जब अखिलेश यादव से मीडिया ने पूछा तो वे भड़क गए. 


दरअसल, आजम खान से मुलाकात के बाद जब अखिलेश यादव बाहर आए तो उनसे रामगोपाल यादव और सीएम योगी की मुलाकात पर सवाल हुआ है. सवाल सुनते ही अखिलेश यादव भड़क गए. उन्होंने कहा, "आपको सरकार से विज्ञापन मिलता है, इसलिए उसकी तरफ से बात करना चाहते हो. आपको सरकार का बजट मिलता है, इसलिए सरकार जो पूछना चाहेगी या जो हमारे विपक्षी है जो चाहेंगे वह हमसे पूछोगे."


UP B.Ed Result 2022: यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के नतीजे हुए घोषित, 6 लाख से अधिक छात्र इस वेबसाइट पर देखें रिजल्ट


सरकार पर साधा निशाना
अखिलेश यादव ने सरकार पर हमला करते हुए कहा, "भोले नाथ के श्रद्धालुओं को दूध पर क्या जीएसटी नहीं देना होगा. क्या सरकार के पास महंगाई बेरोजगारी का जवाब है. किसान की सूखे में क्या मदद कर रहे, धान खरीदने की क्या तैयारी. इसपर सरकार जवाब नहीं देती है."


सपा प्रमुख ने कहा, "मैं खुद बुंदेलखंड हाईवे पर चला पांच किलोमीटर के बीच दो बड़े ब्रिज इनकंपलीट थे. चित्रकूट से इसे जोड़ने की बात थी लेकिन 15-20 किलोमीटर पहले ही छोड़ दिया. यूपी में जो टेबल टॉप एयरपोर्ट की बात हो रही वह नेताजी की शुरुआत थी."


वहीं उन्होंने तिरंगा अभियान पर कहा, "बीजेपी यह कोशिश करती कि वह राष्ट्रवादी है जो उन्हें वोट नहीं देता वह राष्ट्रवादी नहीं है. झंडारोहण तो हमेशा होता रहा है. हमारा तरीका दूसरा है, 9 अगस्त को आप आइए. उनसे क्या उम्मीद करेंगे जो आज तक तिरंगा नहीं लगाए. मैंने सुना है एक हेड क्वार्टर है जहां बरसों तिरंगा नहीं लगा था."


ये भी पढ़ें-


Kisan Samman Nidhi: सोनभद्र में सांसद और विधायक बेटे समेत परिवार उठा रहा किसान सम्मान निधि का लाभ, छिपाई अपनी पहचान