Joshimath Sinking: हल्द्वानी पहुंचे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) नेता अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)  ने जोशीमठ मामले में राज्य सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला. इस दौरान पूर्व सीएम ने कहा कि मुनाफे कमाने के नाम पर सरकार पर्यावरणीय व्यवस्थाओं को दरकिनार करते हुए पहाड़ के लोगों की जान जोखिम में डालने पर लगी है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि लंबे समय से स्थानीय लोग, साइंटिस्ट और भूवैज्ञानिक लगातार सरकार को संकेत दे रहे थे, यहां एनटीपीसी (NTPC) द्वारा बिजली पैदा करने के नाम पर पूरे पहाड़ को संकट में डाला जा रहा है, लेकिन यह सरकार केवल मुनाफा कमाने के बारे में सोचती है.


भारत जोड़ो यात्रा पर दी ये प्रतिक्रिया


पूर्व सीएम अखिलेश ने कहा कि उत्तराखंड,  उत्तर प्रदेश सभी जगह उत्तराखंड के ही मुख्यमंत्री हैं ऐसे में उत्तराखंड के लोगों पर ही संकट आ रहा है. इससे पहले केदारनाथ से भी इस सरकार ने कुछ नहीं सीखा. वहीं अखिलेश यादव ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर पूछे गए सवाल पर कहा कि भारत जोड़ो यात्रा कांग्रेस का अपना राजनीतिक कार्यक्रम है उन्होंने मुझे आमंत्रण दिया इसके लिए मैंने राहुल गांधी जी को धन्यवाद दिया लेकिन हमारी राजनीतिक पार्टी की अपनी मर्यादा है.


उत्तर प्रदेश से बीजेपी बेदखल होगी


वहीं दूसरी तरफ आगामी 2024 के चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि 24 का चुनाव से पहले अभी बीजेपी के 22 की ही घोषणाएं पूरी नहीं हुई है ऐसे में इस बार उत्तर प्रदेश से ही बीजेपी केंद्र की सत्ता में आई थी. उत्तर प्रदेश से ही बीजेपी बेदखल होगी और समाजवादी पार्टी ही इसकी शुरुआत करेगी. उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे अखिलेश यादव का समाजवादी पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने पंतनगर एयरपोर्ट स्वागत किया. इससे पहले लखनऊ में जनेश्वर मिश्रा की पुण्यतिथि पर जनेश्वर मिश्र पार्क में मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीजेपी के पास कोई पार्क नहीं है, उन्हें जब ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है तो लोहिया पार्क या छोटे लोहिया पार्क जाते हैं.


UP News: रामचरितमानस को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर अपर्णा यादव की प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?