UP News: उत्तर प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी में लगी हुई है. पार्टी हर स्तर पर आगामी चुनाव की तैयारी कर रही है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव का जोर इस चुनाव के दौरान INDIA गठबंधन के साथ ही PDA पर रहने वाला है. अखिलेश यादव ने अपने हर कार्यक्रम के दौरान अपनी इस रणनीति का जिक्र किया है. लेकिन इस बीच लखनऊ में लगे एक पोस्टर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. 


दरअसल, पोस्टर के जरिए दावा किया गया है कि लखनऊ में महाब्राह्मण महापंचायत होने जा रही है. ये पोस्टर में महापंचायत लखनऊ के विक्रामादित्य मार्ग में आयोजित करने का दावा किया गया है. पोस्टर में दावा किया गया है कि इस महापंचायत का आयोजन आगामी 24 दिसंबर यानी रविवार को किया जाएगा. पोस्टर में लिखा हुआ है- महाब्राह्मण का स्वाभिमान, अधिकार व हक की लड़ाई के लिए राष्ट्रीय कार्यरत पार्टी के तत्वाधान से महाब्राह्मण महापंचायत. 


UP News: नोएडा में लिफ्ट गिरने से बड़ा हादसा, 9 लोग गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती, पुलिस ने बताई ये वजह


स्वामी प्रसाद मौर्य के बयानों से आहत
इस पोस्टर में बताया गया है कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहेंगे. राजनीति के जानकारों की मानें तो पार्टी बीते दिनों स्वामी प्रसाद मौर्य के बयानों से फैली नाराजगी को दूर करने का प्रयास कर रही है. सपा नेता की टिप्पणियों से पार्टी के एक तबका काफी खफा है, इसके अलावा अगड़े जातियों के वोटर्स भी आहत बताए जा रहे हैं. हालांकि दूसरी ओर पार्टी नेताओं से बात करने पर अभी तक ऐसे किसी कार्यक्रम की जानकारी नहीं मिली है.


लेकिन राजनीति के जानकार बता रहे हैं कि अगर ऐसा कोई आयोजन होता है तो इसके जरिए अखिलेश यादव अपनी PDA वाली रणनीति को धार देने का प्रयास करेंगे. सपा प्रमुख के इस फॉमूले के अनुसार पिछड़ा, दलित और अगड़ा को एक साथ साधने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. लेकिन स्वामी प्रसाद मौर्य के बयानों से उनकी इस रणनीति को कई बार चोट पहुंचाई है. ऐसे में पार्टी अपनी इस रणनीति को पूरी तरह धार देने का प्रयास लगातार कर रही है.