UP Politics: तिरंगा यात्रा के बहाने अखिलेश यादव ने RSS पर लगाया बड़ा आरोप, BJP पर भी यूं साधा निशाना
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मंगलवार को बीजेपी (BJP) और आरएसएस (RSS) पर जमकर निशाना साधा है.
UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) मंगलवार को कन्नौज (Kannauj) में थे. इस दौरान उन्होंने यहां तिरंगा यात्रा के दौरान बीजेपी (BJP) और आरएसएस (RSS) पर जमकर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने अगस्त क्रांति दिवस (August Kranti Diwas) पर कन्नौज के झउवा गांव में एक रैली के दौरान ये बयान दिया. सपा प्रमुख ने इस दौरान बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे (Bundelkhand Expressway) को लेकर भी यूपी सरकार को निशाने पर लिया.
अखिलेश यादव ने पहले आरएसएस पर बिना नाम लिए हमला बोलते हुए कहा, "वे आज घर-घर तिरंगा पहुंचाना चाहते हैं. जो इनकी पार्टी है, जिस पार्टी से इनकी पार्टी चलती है, उसने कभी भी भारत का झंड़ा नहीं लगाया है. ये बीजेपी एक राजनीतिक पार्टी है, लेकिन इनकी जो असली पार्टी है, उसने कभी भारत का झंड़ा नहीं लगया है."
उन्होंने कहा, "हमारे बुजुर्ग और गुरुजन जानते हैं, इतिहास उठा कर देखिए ये वही लोग हैं जो आज घर-घर तिरंगा लहराने चाहते हैं. जिन्होंने कभी तिरंगा का विरोध किया था. तिरंगा का विरोध करने वाले लोग आज तिरंगे के सहारे हमारे और आपके घर में पहुंचना चाहते हैं."
बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर क्या कहा?
सपा प्रमुख ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे को लेकर कहा, "पहली ही बारिश में यह पूरी सड़क बर्बाद हो गई है. हमारे और आपके ठेकेदार कभी कोई काम पा जाते हैं तो वह कभी बोलेरो और स्कारपिओ ले आएंगे. लेकिन बीजेपी के जिन ठेकेदारों ने यह सड़क बनाई है वह हवाई जहाज ले आए हैं. हमारे बाबा मुख्यमंत्री नकल भी नहीं कर पाए क्योंकि नकल के लिए भी अकल की जरूरत होती है."
बीजेपी पर उन्होंने कहा, "बीजेपी ने पिछड़ी जातियों और दलितों के वोट तो ले लिए लेकिन उन्हें उनका हक नहीं दिया. आपका रोजगार भी छीना जा रहा है और संविधान पर भी हमला हो रहा है. ये लोग अगर ज्यादा ताकतवर हो गए, तो हो सकता है आपसे वोट का अधिकार भी छिन जाए. यह बात मजाक में मत लें."
ये भी पढ़ें-
Bihar Politics: JDU-RJD गठबंधन होने पर फिर बोले आजम खान के बेटे, कहा- आज बिहार में...