UP News: अखिलेश यादव ने मनाया 'खजांची' का जन्मदिन, नोटबंदी को लेकर सरकार पर साधा निशाना
Lucknow News: लखनऊ में समाजवादी पार्टी के मुख्यालय पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में खजांची का जन्मदिन मनाया गया. खजांची का जन्म 2016 में हुई नोटबंदी को दौरान हुआ था.
UP Khazanchi Birthday: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अक्सर बीजेपी की केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर निशाना साधने का मौका नहीं छोड़ते हैं. साल 2016 में केंद्र सरकार की ओर से की गई नोटबंदी का भी उन्होंने काफी विरोध किया था. फिलहाल इस दौरान कानपुर देहात में एक महिला जब बैंक की लाइन में लगी थी. उस दौरान उसने एक बच्चे को जन्म दिया था. जिसका नाम सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने खजांची रखा था.
तब से लेकर अभी तक सपा प्रमुख खजांची का ख्याल रखते आ रहे हैं. अखिलेश यादव ने ही खजांची की पढ़ाई का जिम्मा भी लिया है. इसी बीच समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आज लखनऊ में 'खजांची' का जन्मदिन मनाया. लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय में अखिलेश यादव की मौजूदगी में खजांची का जन्मदिन मनाया गया. इस दौरान खजांची की मां भी मौजूद रही.
#WATCH | Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav in Lucknow celebrates the birthday of 'Khazanchi' who was born while his mother was standing in a bank queue following demonetisation pic.twitter.com/3cixqK2Gnj
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 11, 2023
पार्टी कार्यालय में धूमधाम से मनाया जन्मदिन
बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव 'खजांची' की पढ़ाई-लिखाई का पूरा खर्च उठा रहे हैं. इस बीच उन्होंने लखनऊ के पार्टी कार्यालय में उसका जन्मदिन भी बड़ी धूमधाम से मनाया. इसके अलावा अखिलेश यादव खजांची के पैदा होने के बाद से ही उसके परिवार के संपर्क में हैं. यहां तक की समाजवादी पार्टी अक्सर खजांची का जन्मदिन भी मनाती आ रही है.
पढ़ाई का पूरा खर्च उठा रहे अखिलेश
जानकारी के अनुसार सपा के संयोजक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खजांची का परिवार अखिलेश से मिलने सैफई पहुंचा था. जिसके बाद अखिलेश यादव ने खजांची की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाने का फैसला लिया था और उसका एडमिशन एक बड़े स्कूल में भी कराया था.