लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल सक्रिय हो गये हैं. इस बीच समाजवादी पार्टी ने चुनाव को लेकर थीम सॉन्ग का वीडियो लॉन्च किया है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इसे ट्वीटर पर साझा किया है. उन्होंने लिखा कि, सुख दु:ख में साथ निभाया है, सुख दु:ख में साथ निभाएंगे. बता दें कि, राज्य में विधानसभा चुनाव के लिये अब एक साल से भी कम का वक्त बचा है.


कैंपेन की शुरुआत


इस वीडियो में सपा ने कोरोना काल के दौरान लोगों को परेशान होते हुये दिखाया है. साथ ही यूपी की योगी सरकार की उस दौरान तमाम कमियां दिखाने की कोशिश की गई है. वहीं, वीडियो में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को लोगों की मदद करते दिखाया है. एक तरह से सपा इसके जरिये लोगों के बीच जाकर प्रदेश सरकार की कमी और अपनी सरकार बनाने के लिये जनता से अपील कर रही है.






यूपी पंचायत चुनाव में अच्छा प्रदर्शन


आपको बता दें, यूपी पंचायत चुनाव में समाजवादी पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया था. इन चुनावों में बीजेपी को सपा ने खासी टक्कर दी थी. इन चुनावों के नतीजों के बाद ही भारतीय जनता पार्टी में संगठन के स्तर पर खलबली मच गई थी. वहीं, मौजूदा दौर में प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में ज्यादातर जगह बीजेपी और सपा में ही सीधी टक्कर है.   


ये भी पढ़ें.


उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण के हर महीने 7 मामले, पश्चिमी यूपी में सबसे ज्यादा केस