(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Politics: 'झूठ वालों का बोलबाला....सबसे बड़े भू माफिया', लोक जागरण यात्रा में अखिलेश यादव ने क्यों कही ये बात
UP News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार कहती है कि 100 में केवल 4 बेरोजगार हैं. आज गांव में चले जाओ किसी को नौकरी और रोजगारी सरकार नहीं दे पा रही है.
Samajwadi Party Lok Jagran Yatra: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं. यूपी में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के बाद अब समाजवादी पार्टी भी मैदान में उतर चुकी है. सपा मुखिया अखिलेश यादव इस समय लोक जागरण यात्रा के जरिए चुनाव प्रचार करने जुट गए हैं. इसी क्रम में सपा मुखिया आज शुक्रवार (18 अगस्त) को फतेहपुर पहुंचे. फतेहपुर में सपा मुखिया ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा कि "झूठ वालों का बोलबाला है, कभी कभी झूठ वालों को लाभ मिल जाता है. जनता को लगा कि बीजेपी वाले सोना देंगे, लोगों को लगा कि इनकी सरकार आएगी तो बिजली सस्ती मिलेगी और 24 घंटे बिजली मिलेगी."
फतेहपुर में अखिलेश यादव ने कहा कि "ये सबसे बड़े भू माफिया हैं. पत्रकार साथियों अगर आपने सच दिखाया तो रात के 2 बजे पुलिस वाले आपके घर पर आएंगे. अगर आप डर गए तो खबर उसी दिन से बदल जाएगी, अगर आप नहीं बदले तो आपकी खुद खबर बनेगी कि आप जेल में चले गए. बीजेपी सरकार कहती है कि 100 में केवल 4 बेरोजगार हैं. आज गांव में चले जाओ किसी को नौकरी और रोजगारी सरकार नहीं दे पा रही है. प्रदेश को समाज को अगर कोई सुधार सकता है तो वो समाजवादी लोग हैं."
वहीं अखिलेश यादव ने कहा कि "महाभारत पढ़ी है, जहां कहीं भी महिलाओं का अपमान हुआ है उनको समय आने पर जनता ने सजा दी है. जो लोग कमजोर और डरपोक होते हैं वहीं अन्याय करते हैं. एक के बाद एक अन्याय हो रहा है. पुलिस के लोग बहुत ही अनुशासन में रहने वाले लोग हैं. ये सिर्फ ऑर्डर मानते हैं और कुछ नहीं मानते, अभी ऑर्डर जो चलता है वो गरीबों के घर गिराने का है. जब समाजवादी लोग सरकार में आएंगे तो यही ऑर्डर मानेंगे, वहीं बुलडोजर होगा, पर मंजिल गरीब की नहीं होगी. यह बुलडोजर वाली सरकार सबसे बड़ी भू माफिया सरकार है."