UP News: महाराष्ट्र दौरे पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने दूसरे दिन धुलिया में जनसभा को संबोधित किया. पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने इस दौरान समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी इरशाद भाई जागीरदार के समर्थन में वोट अपील की. इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि जिस प्रदेश से हम आते हैं, वहां बुलडोजर से डराने का काम होता है. आज इरशाद भाई ने बुलडोजर से हम पर फूल बरसाए हैं. 


सपा मुखिया ने कहा कि ये महाराष्ट्र का सबसे महत्वपूर्ण चुनाव है. यहां के फैसले से न सिर्फ महाराष्ट्र की राजनीति बदलेगी बल्कि देश की राजनीति बदलेगी. महायुति की सरकार ने महाराष्ट्र की जनता को महादुखी किया है. अखिलेश ने कहा कि इन्होंने देश को इतना खोखला कर दिया है कि आज हम भुखमरी में आगे हो गए हैं. हमें सपना दिखाया गया था कि तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का लेकिन यहां भुखमरी है. हमारे पड़ोसी देश हमसे आगे हैं, यानि उनके यहां भुखमरी नहीं है लेकिन हमारे यहां भुखमरी है.


महाविकास अघाड़ी से 12 सीटें मांगी- अखिलेश यादव


महाराष्ट्र में सीटों को लेकर अखिलेश यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि हमें महाराष्ट्र में सम्मानजनक सीटें चाहिए. अखिलेश यादव ने कहा कि महाविकास अघाड़ी से 12 सीटें मांगी हैं, उन्होंने कहा कि हरियाणा की गलती नहीं दोहराई जाए. 


दुनिया में हमारे देश की सबसे बड़ी पहचान- अखिलेश यादव


सपा अध्यक्ष अखिलेश ने कहा कि हमारे भारत की संस्कृति रही है हमारी पहचान रही है कि चाहे हम अलग-अलग धर्म के रहने वाले लोग हो लेकिन हमारी खूबसूरती है कि हम मिलकर रह रहे हैं. हम हजारों सालों से एक साथ मिलकर रहे हैं, दुनिया में हमारे देश की सबसे बड़ी पहचान है कि कोई भी भारत आया होगा भारत ने उसे अपना लिया. ना जाने इस धरती पर कितने धर्मों को रहने का मौका मिला, इसी धरती में बहुत सारे धर्म बनकर आज समाज को जोड़ने का काम कर रहे हैं. आज जब हम माहौल देखते हैं तो भाजपा के लोग हमारे और आपके बीच में नफरत फैलाने का काम करते हैं. 


धर्म की राजनीति करने वालों को हम हराएंगे- इरशाद भाई जागीरदार
 
धुलिया में जनता को संबोधित करते हुए प्रदेश सपा अध्यक्ष अबू आजमी ने कहा नेताजी ने बुनकरों के बिजली के बिल का पूरे महीने का फिक्स रेट कर दिया था. जब समाजवादी पार्टी सत्ता में आएगी तो यहां भी बिजली का बिल बहुत कम कर दिया जाएगा." वहीं सपा प्रत्याशी इरशाद भाई जागीरदार ने कहा कि मेरे जो प्रतिस्पर्धी है वह धर्म के नाम पर चुनाव ले जाना चाहते हैं, यह धर्म की राजनीति करने वालों को हम हराएंगे. वहीं यूपी के कैराना से सपा सांसद इकरा चौधरी ने इस जनसभा में कहा कि "एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है आपके और हम सबके कंधे पर. यह जो चुनाव है ये सिर्फ इस प्रदेश का चुनाव नहीं, आपके चुनाव पर पूरे देश की नजर टिकी हुई है." 


सपा के गढ़ करहल में मायावती और चंद्रशेखर ने उतारा प्रत्याशी, अखिलेश यादव की बढ़ाएंगे टेंशन?