Gola Gokaran Nath By-Election: उत्तर प्रदेश के गोला गोकर्णनाथ (Gola Gokaran Nath) विधानसभा सीट पर उपचुनाव (UP By-Election) हो रहा है. इस सीट पर चुनाव में प्रचार के लिए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने स्टार प्रचारों की लिस्ट जारी कर दी है. जिसके बाद ये चर्चा हो रही है कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) इस सीट पर उपचुनाव में प्रचार करने जाएंगे.


दरअसल, अखिलेश यादव के बारे में कहा जाता है कि वे उपचुनाव में प्रचार करने नहीं जाते हैं. इस क्रम में आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भी वे प्रचार करने नहीं गए थे. हालांकि वहां सपा की हार के बाद उनके प्रचार में नहीं जाने पर सवाल भी उठे. लेकिन कहा गया कि वे कभी भी उपचुनाव के लिए प्रचार नहीं करते हैं.




UP Politics: सपा परिवार में सुलह की खबरों पर ब्रेक! क्या अखिलेश नहीं माने चाचा शिवपाल सिंह यादव का संदेश?


शुरू हुई ये दो अटकलें
लेकिन अब यूपी की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. इस सीट पर उपचुनाव में बीजेपी और सपा ने प्रत्याशी खड़े किए हैं. वहीं सपा ने अपने स्टार प्रचारों की सूची भी जारी कर दी है. इस सूची में सबसे ऊपर पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव का नाम है. इसी वजह से ये चर्चा शुरू हो गई है कि सपा ने अब अपनी पुरानी रणनीति बदल ली है. इस वजह ये भी माना जा रहा है कि अब अखिलेश यादव चुनाव में प्रचार करने भी जा सकते हैं.


बता यहीं खत्म नहीं होती, आजमगढ़ उपचुनाव में अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव की हार हुई, जिसके बाद मीडिया ने उपचुनाव के प्रचार में नहीं आने पर धर्मेंद्र यादव से सवाल किया. तब उन्होंने कहा था, "उनकी पहले से ही उपचुनाव में प्रचार के लिए नहीं जाने की परंपरा है. ऐसे में मैं भाई होने के नाते ये नहीं चाहुंगा की हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अपनी मर्यादा और परंपरा को तोड़ें." हालांकि अभी चुनाव प्रचार में अखिलेश यादव जाएंगे या नहीं इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है.