UP Politics: आज जेल में बंद सपा विधायक से मिलेंगे अखिलेश यादव, पुलिस कस्टडी में मरने वाले युवक के परिजनों से भी कर सकते हैं मुलाकात
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) सोमवार को कानपुर (Kanpur) में जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी (Irfan Solanki) से मुलाकात करेंगे.
UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) सोमवार को कानपुर (Kanpur) जाएंगे. इस दौरान वे कानपुर जेल (Kanpur Jail) में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी (Irfan Solanki) से मुलाकात करेंगे. हालांकि सपा प्रमुख का ये दौरा पहले 20 दिसंबर को होने वाला था. लेकिन रविवार को इसे 20 दिसंबर की बजाए 19 दिसंबर कर दिया गया था. संभावना है कि अखिलेश यादव कानपुर में पुलिस कस्टडी में मरने वाले युवक के परिजनों से भी मुलाकात कर सकते हैं.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव सोमवार को जेल में बंद कानपुर विधायक इरफान सोलंकी से मुलाकात करेंगे. इस दौरान जेल में कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. सपा प्रमुख के आगमन से पहले जेल में सुरक्षा की पुख्ता तैयारियां की गई हैं. वहीं प्रोटोकॉल के तहत सपा प्रमुख 1:45 बजे जेल आएंगे और 2:30 बजे तक रुकेंगे. इस दौरान कानपुर पुलिस जेल के बाहर की सुरक्षा संभालेगी. अखिलेश यादव इरफान से मुलाकात के बाद पिंटू ठाकुर और अरुणेश यादव के आवास भी जायेंगे.
पीड़ित परिवार से भी कर सकते हैं मुलाकात
इसके अलावा अखिलेश यादव कानपुर में पुलिस कस्टडी में मरने वाले युवक बलवंत सिंह के घर भी जा सकते हैं. दरअसल, पीड़ित युवक की पत्नी शालिनी ने रविवार को पूर्व सीएम अखिलेश यादव एक चिट्ठी लिखकर अपील की थी. जिसमें उनसे मिलने आने और य की लडा़ई में उनका साथ देने की बात कही थी. तब उन्होंने कहा था, "प्रदेश सरकार अपराधियों दबाव में है, मुझे न्याय दिलाने में नाकाम दिख रही है. उन्होंने 48 घंटे का समय दिया था, 24 घंटे का समय है. अगर न्याय नहीं मिला तो पीएम आवास के बाहर बच्चों के साथ आत्मदाह कर लूंगी."
बता दें कि कानपुर देहात में एक व्यापारी ने घर में लूट की शिकायत पुलिस से की थी. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया था, जिसमें बलवंत सिंह भी शामिल था. घर वालों ने पुलिस से अपील की कि वह लूट में शामिल नहीं है लेकिन पुलिस ने उसे नहीं छोड़ा. वहीं, एक दिन के बाद उन्हें बताया गया कि अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. अब परिवार का आरोप है कि पुलिस ने कस्टडी में रखकर उसे प्रताड़ित किया जिस कारण उसकी मौत हो गई है.