Lok Sabha Elections 2024: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) गुरुवार को दिल्ली (Delhi) दौरे पर पहुंचे. सपा प्रमुख ने दिल्ली (Delhi) में बिहार (Bihar) के पूर्व सीएम और आरजेडी (RJD) चीफ लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) से मुलाकात की है. सूत्रों की मानें तो दोनों के बीच करीब 20 मिनट तक ये मुलाकात चली.
दिल्ली में अखिलेश यादव और लालू प्रसाद यादव के बीच गुरुवार को करीब 20 मिनट तक मुलाकात हुई है. इस दौरान अखिलेश यादव ने आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य का हाल जाना. सूत्रों की मानें तो दोनों के बीच विपक्षी गठबंधन पर चर्चा हुई. दोनों पार्टी प्रमुखों के बीच ये मुलाकात दिल्ली स्थित मीसा भारती के आवास पर हुई है. इस दौरान लालू यादव के परिवार के कई सदस्य भी मौजूद रहे.
UP Nikay Chunav 2023: कई BSP नेताओं से मायावती नाराज, इन जिलों में एक्शन, इनकी बदली गई जिम्मेदारी
इनके बीच भी हुई थी मुलाकात
ये मुलाकात ऐसे वक्त में हुई है जब विपक्षी एकता की कवायद बीते दिनों में काफी तेज हुई है. बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस के साथ गठबंधन कर कई दलों ने लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन की कवायद की है. इसी क्रम में बीते 25 अप्रैल को नीतीश कुमार और अखिलेश यादव के बीच लखनऊ में मुलाकात हुई थी. इस मुलाकात के दौरान लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. इससे पहले नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने ममता बनर्जी से मुलाकात की थी.
इससे पहले 16 मार्च को लालू यादव से अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने मुलाकात की थी. तब अखिलेश यादव ने भी राजद प्रमुख से मुलाकात की थी. उस समय भी ये मुलाकात मीसा भारती के आवास पर हुई थी. बता दें कि इससे पहले बीते दिनों बिहार के सीएम नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर गए थे. तब उन्होंने लालू यादव से मुलाकात की थी. इसके दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से भी मुलाकात की थी. उसके बाद बीजेपी के खिलाफ गठबंधन की चर्चा और तेज हो गई थी.