UP Politics: अखिलेश यादव ने तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सीएम के चंद्रशेखर राव (Chandrashekar Rao) से मुलाकात के बाद कहा है कि सभी विपक्षी दलों का लक्ष्य बीजेपी को सत्ता से बेदखल करना है.
![UP Politics: अखिलेश यादव ने तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav meet Telangana CM K Chandrasekhar Rao on many Issues UP Politics: अखिलेश यादव ने तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/04/4c60ee063a616011ad640882077b3ddb1688431945353369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सोमवार को यहां तेलंगाना (Telangana) के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (Chandrashekar Rao) से मुलाकात की. एक सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक, दोनों नेताओं के बीच राष्ट्रीय राजनीति और मुद्दों पर चर्चा हुई. दोनों नेताओं की ये मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है.
विज्ञप्ति में कहा गया है कि राव ने अपने कैंप कार्यालय एवं आधिकारिक आवास, प्रगति भवन में दोपहर के भोजन पर अखिलेश की मेजबानी की. दोनों नेताओं के बीच चर्चा के ब्योरे को लेकर भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. बीआरएस प्रमुख के साथ अपनी मुलाकात से पहले पत्रकारों से बातचीत में सपा नेता ने कहा कि सभी विपक्षी दलों का लक्ष्य यह है कि बीजेपी को केंद्र की सत्ता से बेदखल किया जाए. हालांकि, बैठक के बाद उन्होंने पत्रकारों से बात नहीं की.
विपक्ष की बैठक में नहीं हुए थे शामिल
चंद्रशेखर राव और अखिलेश यादव के बीच मुलाकात इसलिए अहम है, क्योंकि यह हाल में पटना में विपक्षी नेताओं की बैठक की पृष्ठभूमि में हुई है. चंद्रशेखर राव की बीआरएस ने पटना में पिछले महीने हुई विपक्षी दलों की बैठक में हिस्सा नहीं लिया था. इससे पहले, तेलंगाना के पशुपालन मंत्री टी श्रीनिवास यादव और अन्य बीआरएस नेताओं ने अखिलेश यादव का स्वागत किया. इस मुलाकात की तस्वीरें सपा प्रमुख ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर की.
अखिलेश यादव ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "एक मुलाकात भाजपा को हराने के स्पष्ट लक्ष्य के लिए एकजुटता के नाम." सूत्रों की मानें तो दोनों नेताओं के बीच विपक्षी गठबंधन के तमाम पहलुओं पर भी चर्चा हुई है. दरअसल, अखिलेश यादव ने बीते दिनों मांग रखी थी कि जिस राज्य में जो पार्टी मजबूत है, उसे वहां ज्यादा से ज्यादा लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने दिया जाए.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)