'जहां दिखे भाजपाई...वहां बिछाओ चारपाई', सपा मुखिया अखिलेश ने शुरू किया नया अभियान
Akhilesh Yadav News: सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मछलीशहर में चुनावी सभा में कहा था कि "अब कोई मन की बात नहीं सुनना चाहता है, सब संविधान की बात सुनना चाहते हैं और संविधान के रास्ते पर चलना चाहते हैं.
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उत्तर प्रदेश में पांच चरणों में 53 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. वहीं राज्य में छठे और सातवें चरण की वोटिंग से पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने एक नया अभियान शुरू कर दिया है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी है और बीजेपी पर तंज कसा है. अखिलेश यादव ने कहा कि जहां दिखे भाजपाई, वहां बिछाओ चारपाई.
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"सपा का नया अभियान, जहां दिखे भाजपाई, वहां बिछाओ चारपाई! इस अभियान के तहत जब भी कोई भाजपाई या उनके संगी-साथी आपके पास आएं तो प्रेम से बिठाकर, उनके कुछ बोलने से पहले ही उनसे पूछिएगा. भाजपा संविधान क्यों बदलना चाहती है? भाजपा आरक्षण क्यों खत्म करना चाहती है? भाजपा सामाजिक न्याय के लिए जातिगत जनगणना का विरोध क्यों करती है? भाजपा किसान विरोधी क़ानून बार-बार क्यों लाती है? भाजपा ने किसानों को कुचलनेवालों को टिकट क्यों दिया? भाजपा महिलाओं पर शर्मनाक अत्याचार करनेवाले अपने पार्टी के लोगों को क्यों बचाती है?"
सपा का नया अभियान :
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 24, 2024
जहाँ दिखे भाजपाई, वहाँ बिछाओ चारपाई!
इस अभियान के तहत जब भी कोई भाजपाई या उनके संगी-साथी आपके पास आएं तो प्रेम से बिठाकर, उनके कुछ बोलने से पहले ही उनसे पूछिएगा…
- भाजपा संविधान क्यों बदलना चाहती है?
- भाजपा आरक्षण क्यों ख़त्म करना चाहती है?
- भाजपा…
इसके साथ ही पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने लिखा-"भाजपा पेपर लीक करा के युवाओं से नौकरी के अवसर क्यों छीन रही है? भाजपा मुनाफ़ाखोरी को बढ़ावा देकर कारोबारियों से चुनावी चंदा वसूलकर महँगाई क्यों बढ़ा रही है? भाजपा ने कोरोना की जानलेवा वैक्सीन जनता को क्यों लगवायी?"
इससे पहले सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मछलीशहर में चुनावी सभा में बीजेपी पर हमला बोला था. सपा मुखिया ने कहा था कि "अब कोई मन की बात नहीं सुनना चाहता है, सब संविधान की बात सुनना चाहते हैं और संविधान के रास्ते पर चलना चाहते हैं. जो लोग कहते थे कि अच्छे दिन आएंगे, ना अच्छे दिन आए ना किसी के अकाउंट में कुछ आया लेकिन 4 जून को जब सरकार बदलेगी तो हमारे आपके खुशियों के दिन के आएंगे."