UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) के पार्टी का विलय होने के बाद से उनकी नई जिम्मेदारी को लेकर चर्चा जारी है. हालांकि अब अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) एक बार फिर बता दिया है कि उन्हें नई जिम्मेदारी कब मिलेगी. लेकिन सपा प्रमुख के इस बयान के बाद चाचा शिवपाल यादव चुपचाप दूसरे गेट से निकल गए.
शिवपाल सिंह यादव की नई जिम्मेदारी को लेकर अटकलें थमने का नाम ही नहीं ले रही है. हालांकि एक बार फिर अखिलेश यादव ने उनकी नई जिम्मेदारी को लेकर कोई एलान नहीं किया है. दरअसल, शुक्रवार को मैनपुरी में एक कार्यक्रम के दौरान दोनों एक ही मंच पर थे. ये कार्यक्रम चौधरी चरण सिंह की जयंती पर आयोजित किया गया था. अखिलेश यादव ने कहा, "संगठन विस्तार होने पर चाचा को जिम्मेदारी मिलेगी." जिसके बाद स्पष्ट हो गया कि फिलहाल उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं मिलेगी. जिसके बाद चाचा शिवपाल सिंह यादव चुपचाप दूसरे गेट से निकल गए.
बीजेपी पर भी साधा निशाना
अखिलेश यादव ने आगे कहा, "मैनपुरी मॉडल ने गुजरात मॉडल फेल कर दिया. बीजेपी वाले क्या क्या सपने देख रहे थे. आजमगढ़ और रामपुर को हरा लिया तो यहां भी हरा लेंगे. मैनपुरी और जसवंतनगर के लोग स्प्रिंग की तरह हैं. जितना दबाओगे उतना ही उछल जाएंगे. ये जीत छोटी जीत नहीं हैं. मैनपुरी की जीत ने समाजवादियों को नई ऊर्जा देने का काम किया है."
सपा प्रमुख ने कहा, "जहां हमारे सामने 2024 है, वहीं 2027 है. चाचा भी साथ हैं ना केवल 2024 भी जीतेंगे, वहीं 2027 भी जीतेंगे." वहीं इरफान सोलंकी के जेल बदलने पर उन्होंने कहा, "सरकार जेल बदलेगी, हम हर जेल में जायेंगे. अन्याय ज्यादा दिन चलने वाला नहीं हैं. समाजवादियों जेल भरो आंदोलन का ऐलान कर दिया है. हमारे विधायक को कानपुर से महाराजगंज कर दिया."