UP Lok Sabha Chunav 2024: विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के घटक दलों के प्रमुख नेताओं की बैठक मंगलवार को दिल्ली में बैठक होगी. इस बैठक में अगले लोकसभा चुनाव के लिए सीट के बंटवारे, साझा जनसभाओं और रणनीति बनाने समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी. इस बैठक में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद रहेंगे. 


पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा कि हम कल होने वाली इंडिया ब्लॉक की बैठक में मौजूद रहेंगे. हमें उम्मीद है कि नेता निर्णय लेंगे और बीजेपी को सत्ता से कैसे बाहर किया जाए, इस पर चर्चा होगी. हाल ही में विधानसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस और सपा के बीच सीटों को लेकर तकरार देखने को मिली थी. ऐसे में इस बैठक को अहम माना जा रहा है. ये बैठक दिल्ली के अशोका होटल में होगी. 


अखिलेश यादव ने क्या कुछ कहा?


अखिलेश यादव ने कहा कि सपा सबसे बड़ी पार्टी है जो लगातार बीजेपी का मुकाबला कर रही है, उसकी जिम्मेदारी बनती है. इसलिए समाजवादियों ने नारा दिया है कि 80 हराओं बीजेपी हटाओ. बीजेपी हटेगी तो संविधान बचेगा, लोकतंत्र बचेगा. 


"इंडिया गठबंधन के साथ आगे बढ़ेंगे"


अखिलेश यादव ने इंडिया गठबंधन के साथ रहने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी का मुकाबला करने के लिए वह सबको साथ लेकर आगे बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि पहले दिन से ही सपा का लक्ष्य बीजेपी का मुकाबला करना रहा है. बीजेपी को हराने के लिए सभी लोगों का सम्मान करते हुए और उनका साथ लेते हुए वह आगे बढ़ेंगे. 


विपक्षी गठबंधन की चौथी बैठक


अगले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले एनडीए का मुकाबला करने के लिए 26 विपक्षी दलों ने इंडिया गठबंधन बनाया है. इस गठबंधन की अब तक तीन बैठक पटना, बेंगलुरु और मुंबई में हो चुकी हैं. पीटीआई के मुताबिक, इस बैठक में सकारात्मक एजेंडा तय करने, सीट के बंटवारे और साझा जनसभाओं को लेकर मुख्य रूप से चर्चा संभव है. 


ये भी पढ़ें- 


Uttarakhand: श्रमिक संगठनों ने उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू के लिए CM धामी को किया सम्मानित, PM मोदी की तारीफ की