UP Politics: अखिलेश यादव ने तय की 2027 की रणनीति, कांग्रेस से गठबंधन को लेकर किया बड़ा दावा
Akhilesh Yadav News: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इंडिया गठबंधन और यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने साफ कर दिया है उनका पूरा फोकस यूपी पर है.

Akhilesh Yadav News: उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा लोकसभा सीटें जीतने के बाद समाजवादी पार्टी देश की तीसरे नंबर की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. जिसके बाद अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की नजरें 2027 के विधानसभा चुनाव पर टिकी हुई है. अखिलेश यादव ने साफ़ कर दिया है कि अगले विधानसभा चुनाव में भी सपा और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि उनका पूरा फोकस उतत्र प्रदेश पर है.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव हिन्दी टीवी चैनल आज तक के एक कार्यक्रम में शामिल हुए इस दौरान उनसे जब यूपी उपचुनाव में कांग्रेस को सीटें नहीं देने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वो हमारी रणनीति थी वो हमारी रणनीति का हिस्सा था.
कांग्रेस से गठबंधन के सवाल पर बोले अखिलेश
सपा अध्यक्ष ने 2027 के विधानसभा चुनाव में साथ चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि हम आज भी साथ हैं और आगे भी साथ चुनाव लड़ेंगे. हम बिल्कुल साथ चुनाव लड़ेंगे. उस समय नई रणनीति बनाई जाएगी. हम नए रास्ते खोजने वाले लोग हैं. इस दौरान जब उनसे राहुल गांधी और इंडिया गठबंधन के नेतृत्व को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस पार्टी को तय करना है. मैं अपनी पार्टी के बारे में बात कर सकता हूं.
इंडिया गठबंधन के नेतृत्व के सवाल अखिलेश यादव ने कहा कि "हमारे लिए यूपी महत्वपूर्ण है. हम यूपी को लेकर काम कर रहे हैं. हम रीजनल पार्टी हैं और हमारा भी लक्ष्य है कि हम राष्ट्रीय पार्टी बनें लेकिन, कभी हमने सीटों को लेकर जिद नहीं की क्योंकि हमारे सामने लक्ष्य बहुत बड़ा है. बड़ी लड़ाई के लिए हमें कुछ न कुछ त्याग करना पड़ेगा. भले ही हमारे सहयोगी दलों ने साथ नहीं दिया लेकिन हम बहुत ज्यादा सीटें नहीं लड़े जिससे उनका नुकसान हो.
यूपी विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान- संभल में 209 हिन्दुओं की हत्या हुई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
