Akhilesh Yadav News: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की अगुवाई में भारत के करीब 24 से अधिक राजनीतिक दलों ने पीएम मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी का मुकाबला करने के लिए बीती जुलाई 2023 में एक गठबंधन बनाया था, जिसका नाम इंडिया गठबंधन है. इस गठबंधन में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के अलावा समाजवादी पार्टी, आरजेडी, तृणमूल अध्यक्ष के साथ-साथ तमाम क्षेत्रीय दल शामिल थे, लेकिन सपा चीफ और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव इंडिया गठबंधन की एक बहुत ही अहम धुरी बनकर उभरे हैं. 


इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया गठबंधन) के अंदर सपा चीफ अखिलेश यादव की अहमियत लगातार बढ़ रही है. वह साथ ही उनकी पार्टी यूपी में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. लोकसभा चुनाव में सपा की तरफ से यूपी में शानदार प्रदर्शन करने से बीजेपी अपनी योजना में सफल नहीं हो पाई. इस वजह से भी उनका कद काफी बढ़ा है. 


दूसरे राजनीतिक दलों के साथ भी अखिलेश यादव के अच्छे रिश्ते 


लोकसभा चुनाव के दौरान अखिलेश यादव का तालमेल नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ सबसे बेहतर देखा गया. दोनों नेता एक साथ मिलकर बीजेपी की विजय रथ को रोकने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे थे और दोनों को सफलता भी हाथ लगी तो वहीं सपा चीफ अखिलेश यादव का बाकी राजनीतिक दलों के साथ भी अच्छे रिश्ते हैं. 


इंडिया अलायंस रणनीति में सपा चीफ की भूमिका अहम 


18वीं लोकसभा के दोनों सत्रों में एनडीए सरकार को घेरने की इंडिया अलायंस में सपा चीफ की भूमिका अहम रही है. यही वजह है कि सरकार की तरफ से उनके ऊपर जमकर पलटवार किया जाता है और एनडीए के सांसद उन पर पलटवार करने का कोई मौका नहीं छोड़ते. अब तक अखिलेश यादव की भूमिका इंडिया गठबंधन की रणनीति में अहम रही है. यही वजह है कि अखिलेश यादव इंडिया गठबंधन के लिए अहम हैं. क्योंकि बंगाल की सीएम और तृणमूल अध्यक्ष ममता बनर्जी के साथ भी अच्छे रिश्ते हैं. 


18वीं लोकसभा के दोनों सत्रों में देखा गया है अखिलेश यादव सरकार को चौतरफा घेरते नजर आए. इस दौरान उनको अन्य राजनीतिक दलों ने भी साथ दिया. क्योंकि उनका दूसरी पार्टियों के नेताओं संग भी अच्छे रिश्ते हैं.


ये भी पढ़ें: UP IAS Transfer List: यूपी सरकार में बड़े ट्रांसफर, सबसे जरूरी पोस्ट इस IAS को मिली, दूसरे नंबर पर ये अफसर