UP News: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर जमकर जुबानी हमले किए हैं. लखनऊ (Lucknow) में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) के उद्घाटन के बाद उन्होंने सपा प्रमुख पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, "राज्य में ‘उद्योग’ और ‘निवेश’ के लिए अनुकूल वातावरण बना हुआ है."


केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, "भाजपा की सरकार में उत्तर प्रदेश में पांच वर्षों में जो परिवर्तन आया है, वह समग्र देश के लिए शुभ है. जब तक उत्तर प्रदेश का विकास नहीं होगा, तब तक हमारा देश बहुत आगे नहीं बढ़ सकता है." गृह मंत्री ने अपने संबोधन में पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए बिना नाम लिए कहा, ‘‘पहले सरकार लखनऊ के बजाय दिल्ली में उत्तर प्रदेश के लिए निवेशक सम्मेलन आयोजित करती थी.’’


UP Politics: अब्बास अंसारी की पत्नी गिरफ्तार, FIR दर्ज, प्रयागराज के DG जेल करेंगे जांच, जानिए- क्या है मामला?


यूं कसा अखिलेश यादव पर तंज
गृह मंत्री ने तंज करते हुए सवाल किया कि ‘‘कोई उत्तर प्रदेश में निवेश कैसे कर सकता है अगर वह उत्तर प्रदेश नहीं आ सकता है?’’ अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘सबसे पहले मैं योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की उप्र सरकार को साधुवाद देना चाहता हूं जिन्होंने यूपी में निवेश लाने के लिए इस सम्मेलन का आयोजन किया. यह तीन दिन आगामी तीन वर्षों के लिए बहुत शुभ और फलदायी होने वाले हैं.’’


उन्होंने कहा, "राज्य में योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार पारदर्शी तरीके से चल रही है, एक भी आरोप हमारी सरकार पर नहीं है. इसके साथ-साथ उत्तर प्रदेश ने त्वरित फैसले लेने का माद्दा दिखाया है और त्वरित फैसले लिए हैं.किसी भी राज्‍य यदि उद्योग लाना है, उसे उत्पादन का केंद्र बनाना है, वहां निवेश लाना है तो उसकी पांच योग्यताएं होनी चाहिए." शाह ने कहा कि राज्य सरकार पारदर्शी तरीके से चलनी चाहिए और पांचवां राज्य के मंत्रिमंडल में त्वरित निर्णय लेने की क्षमता होनी चाहिए.