लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव किसान आंदोलन के समर्थन में अब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने जा रहे हैं. इस सिलसिले में वे आज कन्नौज जाने की तैयारी में हैं. वहीं, प्रशासन ने उन्हें घर पर ही रोकने की तैयारी कर ली है. लखनऊ पुलिस ने गौतम पल्ली से लेकर अखिलेश यादव के घर तक पूरा विक्रमादित्य मार्ग को सील कर दिया है. प्रशासन ने बैरिकैडिंग लगाकर रास्ते को ब्लॉक कर दिया है.


किसान यात्रा में होंगे शामिल


आपको बता दें कि, सपा मुखिया आज कन्नौज में ट्रैक्टर चलाकर किसानों के समर्थन में प्रदर्शन करने वाले हैं. इस बीच, कन्नौज पुलिस ने भी किसी भी तरह के कार्यक्रम की इजाजत नहीं दी है. अखिलेश यादव ने किसानों के समर्थन में किसान यात्रा निकालने का एलान किया है. ये यात्रा प्रदेश के सभी 75 जिलों में निकाली जाएगी. इस दौरान सपा प्रमुख खुद कन्नौज में मौजूद रहेंगे. उन्होंने ट्वीट कर जानकारी देते हुये कहा कि विशिष्ट किसान मंडी ठठिया, से किसान बाजार मेडिकल कॉलेज तिर्वा कन्नौज तक किसान यात्रा निकाली जाएगी.





गौरतलब है कि कृषि कानून को लेकर किसान दिल्ली कूच कर रहे हैं. वहीं, पुलिस प्रशासन ने उन्हें दिल्ली बॉर्डर पर ही रोक दिया है. सभी किसान बॉर्डर पर धरने पर बैठे हैं. किसान आंदोलन का समर्थन करते हुये अखिलेश यादव ने सोमवार को कहा कि किसानों लिए आटा, दाल, चावल की कमी नहीं होने दी जाएगी.


ये भी पढ़ें.


MLC Election Result: स्‍नातक खंड की 11 में से बीजेपी का 6 पर कब्जा, सपा को मिली 3 सीटें